विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा है. कप्तान विराट कोहली इस सीरीज़ में सिर्फ पहले मुकाबले में खेलेंगे. जिसके बाद बाकी के तीन मैचों में खेले बिना ही वो पैटरनिटी लीव पर वतन वापस लौट आएंगे. पहले टेस्ट से ठीक पहले स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच एक फ्रेंडली इंटरव्यू हुआ. जिसमें दोनों ने ढेर सारी बातें कीं. लेकिन सबसे खास चीज़ जो विराट कोहली ने बताई वो बताई उनके क्रिकेट के लिए आकर्षित होने पर.
पिता के देहांत ने बदल दी विराट की ज़िन्दगी: विराट कोहली ने बताया कि उनके पिता का देहांत उनकी ज़िन्दगी बदलने वाला पल रहा. उनके पिता के देहांत के बाद उन्होंने ये तय किया कि वो भारत के लिए हर हाल में खेलेंगे. विराट ने स्मिथ से बातचीत में कहा,
''मैं हमेशा से ये बात जानता था कि मैं इस खेल को हाइएस्ट लेवल पर खेलना चाहता हूं. लेकिन जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैंने ये तय कर लिया कि मैं इस खेल में अपना करियर ज़रूर बनाउंगा. ये ही वो वक्त था, जब मुझे लगा कि मुझे इस खेल के प्रति सीरियस होना पड़ेगा.''
स्मिथ को वर्ल्डकप में क्यों किया सपोर्ट? वर्ल्डकप 2019 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान इंडियन फैंस स्टीव स्मिथ की हूटिंग कर रहे थे. दरअसल स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग की वजह से एक साल बाद मैदान पर वापसी की थी. इसके बाद विराट ने बैटिंग करते हुए इंडियन फैंस से हूटिंग बंद करने के लिए कहा. इस पर स्मिथ ने विराट से पूछा तो विराट ने कहा,
''मेरे हिसाब से एक घटना घट चुकी है, जिसका आपको अहसास है और आपने उसका पश्चाताप करते हुए लंबे समय बाद वापसी की है. ऐसे में कोई भी इस तरह की चीज जो स्थायी नहीं है, उसके लिए लगातार किसी व्यक्ति को निजी तौर पर परेशान करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है.''
भारतीय कप्तान ने स्मिथ से बातचीत के अलावा पहले टेस्ट मैच से पहले मैच पर भी बात की. उन्होंने मैच से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो एक नए इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
''मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि ये मेरी अपनी शैली है. जिस तरह से मेरा कैरेक्टर है, मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. मैं इसे इस तरह से ही देखता हूं.''
विराट कोहली का ये जवाब पूर्व ऑस्ट्रेलयाई ग्रेग चैपल को भी था. जिन्होंने विराट के अग्रेशन पर कहा था कि वो गैर-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलियाई लगते हैं.