The Lallantop

INDvsAUS तीसरे T20I का टिकट लेने गए लोगों ने ऐसे 'स्वागत' की कल्पना नहीं की होगी!

25 सितंबर को होगा हैदराबाद T20I.

Advertisement
post-main-image
टिकट की बिक्री के दौरान मची भगदड़ (TWITTER)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs AUS) के बीच तीन मैच की T20I सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ का तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. जिसको लेकर गुरुवार, 22 सितंबर से टिकट की बिक्री शुरू हुई. लेकिन इसी दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. टिकट खरीदने के दौरान जिमखाना स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

दरअसल हैदराबाद में करीब तीन साल बाद किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर के दर्शकों का उत्साह चरम पर है. टिकट बिक्री गुरुवार, 22 सितंबर से को शुरू होनी थी. लेकिन टिकट खरीदने के लिए फ़ैन्स देर रात से ही स्टेडियम के बाहर जमा होने लगे. कुछ लोग लाइन में लग गए तो कुछ वहीं गेट के पास बैठ गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सुबह होते-होते भीड़ काफी बढ़ गई. जब टिकट की बुकिंग शुरू हुई, तो काउंटर के आसपास लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. जिस कारण जिमखाना ग्राउंड में भगदड़ मच गई. बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
# Lathicharge का वीडियो वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियों का इस्तेमाल कर रही है. इस भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग जमीन पर गिरे हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

# तीन साल पहले हुआ था IND vs WI

इससे पहले साल 2019 में 6 दिसंबर 2019 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20I मुकाबला खेला गया था. ये मैच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात दी थी. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 94 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. और भारत ने मैच जीत लिया. 

Advertisement
# AUS सीरीज में 1-0 से आगे

मौजूदा T20I सीरीज़ की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए पहले T20I मैच में चार विकेट से जीत हासिल की थी. इसके साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार, 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है.

गौतम गंभीर को भारी पड़ गया भुवनेश्वर कुमार पर कॉमेंट करना

Advertisement