विराट की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टॉस जीतकर मैच हारी है. फोटो: AP
जोश हेज़लवुड और पेट कमिंस की कमाल की गेंदबाज़ी और भारतीय बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शॉ से ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीत लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट से जीत हुई. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले दो दिन मजबूत स्थिति में थी. लेकिन मैच के तीसरे दिन सुबह का पहला घंटा भारत पर भारी पड़ गया. इस सेशन में टीम इंडिया 36 रन पर ऑल-आउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 90 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया की हार के बाद बहुत सारे क्रिकेटर्स ने अपनी बात कही है.
आइये जानते हैं, किसने क्या कहा. सुनील गावस्कर:
भारतीय बल्लेबाज़ जिस तरह से आउट हुए, उसके लिए सिर्फ उन्हें दोष देना ठीक नहीं है. क्योंकि ये पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियन्स की शानदार गेंदबाज़ी थी.
सचिन तेंडुलकर:
जिस तरह से इंडिया ने पहली पारी में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की वो ड्राइवर्स सीट पर थे. लेकिन आज ऑस्ट्रेलियंस ने धमाकेदार खेल दिखाया. ये टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. ये आखिरी ओवर तक खत्म नहीं होता. दूसरे हाफ में भारतीय टीम बुरी तरह से हारी. ऑस्ट्रेलिया को बधाई.
वसीम जाफर:
कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया.
वीरेंद्र सहवाग:
49204084041 वो OTP जो भूलने के लिए है.
(वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में ओटीपी बताकर भारतीय बल्लेबाज़ों का दूसरी पारी का स्कोर लिखा.)
भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा इंग्लैंड के माइकल वॉन और पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर तंज कसा.
माइकल वॉन:
बोला था ना...भारत इस सीरीज़ में बुरी तरह से हारेगा, 4-0.
शोएब अख्तर:
मैंने सुबह उठकर टीवी ऑन किया. कल रात मैच नहीं देख पाया. मैंने सुबह देखा कि भारत ने बोर्ड पर 369 रन लगा दिए है. फिर मैंने अपनी आंखें मसलीं और ध्यान से देखा तो मुझे 36 नज़र आया और 9 से पहले स्लैश दिखा. शर्मिंदा करने वाली हार. उन्होंने हमारा लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, इससे खुश हूं. खैर ये सब क्रिकेट में होता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे से शुरू होगा.