The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पुजारा ने नागपुर टेस्ट में कुछ ऐसा किया कि रविचंद्रन अश्विन बोल पड़े- 'थैंक्यू दोस्त'

पुजारा ने बखूबी निभाई दोस्ती

post-main-image
रविचंद्रन अश्विन ने की शानदार बोलिंग (PTI)

भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में धमाकेदार शुरुआत की है. नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही इंडियन टीम ने 4 मैच की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जहां पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने कंगारू टीम को छकाया, वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की धारदार गेंदबाज़ी का ऑस्ट्रेलियन टीम सामना नहीं कर पाई.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रन पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए. इंडियन टीम ने पहली पारी के आधार पर 223 रन की बढ़त हासिल की. वहीं दूसरी पारी में आस्ट्रेलियन टीम महज 91 रन पर सिमट गई. मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियन टीम को लेकर बड़ी बात कही है.

# Australia करेगा दमदार वापसी!

इंडियन ऑफ स्पिनर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया एक वर्ल्ड क्लास साइड है और वो अगले मैच में दमदार वापसी करेंगे. उन्होंने कहा,

‘ऑस्ट्रेलिया एक वर्ल्ड क्लास टीम है. मुझे उम्मीद है कि वो अगले मुकाबले में मजबूती के साथ वापसी करेंगे. यह संभवत: उनका प्लान ए है, जो हमने इस मैच में देखा है. मुझे यकीन है कि वे इसको लेकर बात करेंगे और अगले गेम में कुछ अलग प्लान के साथ आने की कोशिश करेंगे.’

साथ ही अश्विन ने बताया कि कैसे पुजारा की वजह से उन्हें ऊपर जाकर बैटिंग करने का मौका मिला. उन्होंने कहा,

‘कई मैच में मैं अंदर बैठकर सिर्फ टीम के दूसरे बल्लेबाजों को खेलता देखता रहा हूं. मै ड्रेसिंग रुम में बैठकर तंग आ चुका था और अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. मौका मिलने पर मैं जल्दी बैटिंग के लिए जाना चाहता था और मेरे दोस्त पुजारा ने मुझे वो मौका दिया. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ 20 मिनट बचे हैं और एक नाइटवॉचमैन को भेजा जाना चाहिए. और मैंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया.’

वहीं भारतीय स्पिनर के मुताबिक वो जडेजा जैसा बोलिंग पार्टनर मिलने से खुद को लकी मानते हैं. उन्होंने कहा,

'जडेजा के साथ बोलिंग करने पर काफी मदद मिलती है. वह शानदार फॉर्म में हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं. वह शानदार क्रिकेटर रहे हैं और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे गेंदबाजी करने के लिए एक ऐसा साथी मिला है. अक्षर भी कमाल के गेंदबाज हैं. हमारे पास स्पिनर्स का अच्छा सेट है और हम सभी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.'

# मैच में क्या हुआ? 

मैच की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर आउट हो गई. वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए. रोहित शर्मा ने जवाब में कप्तानी पारी खेल 120 रन बनाए. उनके बाद अक्षर पटेल और जड्डू ने पचासा जड़ भारत को 400 तक पहुंचाया. यानी भारत के खाते में 223 रन की लीड आई. 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 100 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी. भारत ने कंगारू बल्लेबाज़ों को स्पिन के जाल में फंसाया. अश्विन ने पांच, जड्डू ने दो और अक्षर ने एक विकेट लिया. बचा-खुचा काम मोहम्मद शमी कर गए. शमी ने दो विकेट्स लेकर ऑस्ट्रलिया को 91 पर ऑलआउट कर दिया. चार मैच की सीरीज़ में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होगा.

वीडियो: जडेजा पर आरोप लगाने वाले ऑस्ट्रेलियंस पहले ढंग से ये देख लेते तो अच्छा होता!