The Lallantop

केएल राहुल ने बनाया T20 का वो RECORD जो अच्छे-अच्छे नहीं बना पाए

केएल राहुल ने विराट-बाबर-फिंच सबको हिला दिया!

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल. फोटो: AP
कन्नूर लोकेश राहुल. कर्नाटक से आने वाले इस बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में एक रिकॉर्ड बना डाला है. केएल राहुल ने अपनी 39वीं टी20 पारी में 1500 अंतराष्ट्रीय टी20 रन पूरे कर लिए हैं. जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ हैं. राहुल ने बाबर आज़म, विराट कोहली और एरॉन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की है. इन तीनों बल्लेबाज़ों ने 39 पारियों में 1500 रन पूरे किए थे. अब इस लिस्ट में नंबर एक के पायदान पर केएल राहुल भी आ गए हैं. इस लिस्ट में इन चारों के बाद क्रिस गेल का नंबर है. जिन्होंने 44 पारियों में 1500 टी20 रन पूरे किए थे. केएल ने जब 1000 टी20 रन पूरे किए थे तो उन्होंने 29 पारियां खेली थीं, और वो सबसे तेज़ हज़ार रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर थे. लेकिन 1000 से 1500 रनों तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 10 पारियां लीं. बाबर, विराट और फिंच तीनों में सबसे कम. केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की और 12वां टी20 अर्धशतक भी बनाया. राहुल ने साल 2016 में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. राहुल टी20 क्रिकेट में लाजवाब फॉर्म में हैं. हाल में ही आईपीएल 2020 में वो ऑरेंज कैप होल्डर यानि सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 अर्धशतकों के साथ दो शतक भी हैं. राहुल ने इस मैच में 40 गेंदों में 51 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और एक छक्का भी लगाया. केएल राहुल के अलावा इस मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने कमाल की बैटिंग. जडेजा ने चोटिल होने के बावजूद 23 गेंदों में 44 रनों की टी20 इंटरनेशनल की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली. रविन्द्र जडेजा की पारी से भारत ने 20 ओवरों में 161 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement