The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'केएल राहुल ने कोई क्राइम नहीं किया है, कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें'

राहुल को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

post-main-image
केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ रही है (PTI)

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिस वजह से उनकी लगातार आलोचना हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा है. जिसके बाद उनसे टीम की उपकप्तानी ले ली गई है. इस मुश्किल दौर में राहुल को दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का साथ मिला है.

राहुल को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स अपनी राय रख रहे हैं. जिनमें से कुछ भारतीय ओपनर के खिलाफ़, तो कुछ उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. खासकर वेंकटेश प्रसाद तो पिछले कई दिनों से राहुल पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में दिग्गज भारतीय स्पिनर ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो केएल राहुल को अकेला छोड़ दें.

# Rahul के सपोर्ट में उतरे हरभजन

हरभजन के मुताबिक भारतीय ओपनर ने कोई क्राइम नहीं किया है. और वो अभी भी एक बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने ट्वीट किया,

‘क्या हम केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं? उन्होंने कोई क्राइम नहीं किया है. वो अभी भी एक बड़े खिलाड़ी हैं. वो दमदार वापसी करेंगे. हम सभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं, वो पहले और आखिरी नहीं है. इसलिए कृपया इस बात का सम्मान करें कि वो हमारे देश का ही खिलाड़ी हैं और उनपर भरोसा रखें.’

# Gill कर सकते हैं ओपनिंग

हरभजन ने इससे पहले कहा था कि राहुल के पास अब उप-कप्तानी का टैग नहीं है, इसलिए शुभमन गिल अगले मैच में खेल सकते हैं. पूर्व स्पिनर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा था,

‘एक बार जब आप उप-कप्तान बन जाते हैं, तो इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने किस तरह का प्रदर्शन किया है, आप प्लेइंग इलेवन में शामिल रहते हैं. लेकिन हां, अब राहुल के पास उप-कप्तान का टैग नहीं है. इसका मतलब है कि हम शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं.’

दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा,

‘केएल राहुल के बारे में आप सब जानते हैं कि वह क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं, जो एक खराब दौर से गुजर रहे हैं. वो रन नहीं बना रहे हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि वो जल्द ही बल्ले से अच्छा परफॉर्म करेंगे.’

आंकड़े देखें तो केएल राहुल किसी भी फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में राहुल ने तीन पारियो में 20, 17 और एक रन बनाया है.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि वो इस टेस्ट मैच में अपनी जगह बरक़रार रख पाते हैं या नहीं.

वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: केएल राहुल की सिर्फ उप-कप्तानी नहीं गई, एक चीज़ और बदल गई है