The Lallantop

रवि शास्त्री ने खुलकर बता दिया- रहाणे और कोहली में क्या अंतर है

आप भी जान लें.

Advertisement
post-main-image
Ajinkya Rahane और Virat Kohli Indian Cricket के दो नायाब हीरे (एपी फोटो)
अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया ने विराट कोहली की टीम इंडिया का बदला ले लिया है. एडिलेड में मिली 8 विकेट की हार के बाद भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस हार में कई बातें नई थीं. टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के बिना ऑस्ट्रेलिया को पीटा. इस हार से ठीक पहले भारतीय टीम जिस तरह से हारी थी किसी को उम्मीद नहीं थी कि दूसरे टेस्ट में बाजी ऐसी पलट जाएगी. लेकिन बाजी पलटी और कमाल की पलटी.

# रहाणे और कोहली

इस पूरे कमाल के बाद अब लोग लगातार रहाणे की कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं. इस जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने दोनों कैप्टंस के बारे में बात की. उन्होंने दोनों की कप्तानों की तारीफ करते हुए कहा,
'अजिंक्य रहाणे एक चतुर लीडर हैं, उनकी गेम की समझ कमाल है. रहाणे और कोहली दोनों ही गेम के अच्छे रीडर हैं. कोहली काफी पैशनेट हैं और मुंहतोड़ जवाब देने में यकीन रखते हैं. रहाणे शांत रूप से पीछे बैठने के लिए तैयार रहते हैं. अंदरूनी रूप से वह जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए.'
रहाणे की 112 रन की पारी भारत की जीतने के सबसे बड़े फैक्टर्स में से एक थी. यह पारी इसलिए भी बड़ी हो जाती है क्योंकि इस मैच में रहाणे के बाद सबसे बड़ा स्कोर रविंद्र जडेजा का था. जिन्होंने 57 रन बनाए. शास्त्री ने रहाणे की इस पारी के बारे में कहा,
'अजिंक्य रहाणे की पारी टर्निंग पॉइंट थी. टीम का कप्तान, चौथे नंबर पर बैटिंग करने आना और वो भी इतने कठिन माहौल में, उन्होंने छह घंटे तक बैटिंग की. अविश्वसनीय एकाग्रता.'
शास्त्री ने यह भी कहा कि यह जीत वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास के 'महानतम कमबैक्स' में से एक मानी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने कोई बातचीत नहीं की थी. वे बस मेलबर्न में आए और भिड़ गए. शास्त्री ने इस जीत को भारतीय फैंस के लिए नए साल का तोहफा बताया. चार मैचों की सीरीज के दो मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा. सीनियर ओपनर रोहित शर्मा इस मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement