The Lallantop

संजू सैमसन ने बताया, पारी के बाद जडेजा को क्या हुआ था?

वापस ड्रेसिंग रूम में आते ही क्या बोले जडेजा?

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली है. फोटो: AP
कैनबरा के मनुका ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 खेला गया. भारत ने इस मैच को 11 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारत मुश्किल में था, तब रविन्द्र जडेजा ने चोटिल होने पर भी टी20 इंटरनेशनल की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने महज़ 23 गेंदों में पांच चौके, एक छक्के के साथ 44 रन बनाए. लेकिन फिर भी इस मैच के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम की हो रही है.
मैच के बाद संजू सैमसन ने बताया कि रविन्द्र जडेजा जब बैटिंग करके लौटे तो वो पूरी तरह ठीक नहीं थे. उन्हें मैदान पर आते वक्त चक्कर आ रहे थे. संजू ने मैच के बाद कहा,
''उनके हेल्मेट पर स्टार्क के आखिरी ओवर में गेंद लगी और जब वो ड्रेसिंग रूम में आए तो फिजियो ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है. जडेजा ने कहा कि उन्हें चक्कर महसूस हो रहे हैं. जिसके बाद टीम के डॉक्टर की सलाह के अनुसार उन पर नजर रखी जा रही है.''
संजू ने आगे उनकी हेमस्ट्रिंग इंजरी पर कोई अपडेट नहीं दिया. उन्होंने ये ज़रूर कहा कि अभी वो कैसा महसूस कर रहे हैं, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है.
Sanju Samson
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन. फोटो: Sanju Twitter

युजवेन्द्र चहल पर भी बोले संजू:
संजू ने इस बातचीत में टीम इंडिया के मैन ऑफ दी मैच और जडेजा के कनकशन सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की. संजू ने कहा,
''खिलाड़ियों का स्तर इतना बढ़िया है कि आप उन्हें कभी भी खेलने को कहें, वो हमेशा तैयार रहते हैं. चहल ने अपने मौका का फायदा उठाया और हर किसी के लिए ये एक सबक है कि हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए.''
खुद पर खेलने के दबाव पर उन्होंने कहा,
''प्रेशर को लेकर अगर आप कुछ साल पहले सवाल पूछते तो मैं कहता कि हां मैं प्रेशर महसूस कर रहा हूं. लेकिन अब मैंने भारत के लिए कुछ मैच खेल लिए हैं, और मैं अच्छे लोगों की कम्पनी में हूं जो कि आपके माइंडसेट को हमेशा पॉज़ीटिव बनाए रखते हैं.''
संजू सैमसन ने पहले टी20 में 15 गेंदों में 23 रनों की बढ़िया पारी खेली, हालांकि वो मोएसिज़ हेनरिकेज़ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement