The Lallantop

टेस्ट क्रिकेट की जर्सी बदलने वाली है

एशेज सीरीज़ में नए रंग में दिखेगी टेस्ट क्रिकेट की जर्सी.

Advertisement
post-main-image
टेस्ट क्रिकेट की नई जर्सी कुछ ऐसी दिखेगी. (फोटो: ट्विटर | आईसीसी)
वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी चल रही है. 2013 और 2017 में इस टूर्नामेंट को कैंसल कर दिया गया था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज़ से इस चैम्पियनशिप की शुरूआत होगी. इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक अहम बदलाव होने जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट की जर्सी बदलने वाली है और आईसीसी ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार क्रिकेटरों की सफेद जर्सी पर उनका नाम और नंबर लिखा नजर आएगा. अभी तक वन-डे और टी-20 क्रिकेट में ही खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके नाम और नंबर लिखे होते थे और अब टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही होगा. आईसीसी के इस नियम के बाद भारत और वेस्ट इंडीज़ सीरीज़ के दौरान भी खिलाड़ी नाम और नंबर लिखी जर्सी के साथ उतरेंगे. आईसीसी ने एक फोटो ट्वीट की है जिसमें मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड वाइट जर्सी में दिख रहे हैं. इनकी जर्सी पर इनका नाम और नंबर लिखा गया है और आईसीसी ने पूछा कि ये सही है या गलत? आईसीसी का ट्वीट देखिए. कई लोगों को नई जर्सी पसंद आई है तो कई लोग नई जर्सी के विरोध में लिख रहे हैं. लोग कह रहे हैं नई जर्सी से टेस्ट क्रिकेट इंटरेस्टिंग होगा. आसानी से खिलाड़ी को पहचाना जा सकेगा. टी-20 और वन-डे क्रिकेट के दौर में टेस्ट क्रिकेट को ऐसे ही तरीकों से रिवाइव किया जा सकता है. कई लोगों को पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट की जर्सी में बदलाव पसंद नहीं आया है. वे कह रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट ही रहने दिया जाए. टेस्ट क्रिकेट अलग है, इसे अलग तरह से ही ट्रीट किया जाना चाहिए. इस एशेज़ सीरीज़ से सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों से संबंधित नियम भी बदल जाएंगे. नए नियमों के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी ले सकेगा. दूसरा खिलाड़ी बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग भी कर सकता है. इन्हें कन्कशन सब्स्टिट्यूट कहा जाएगा और इन्हें मैदान पर उतारने का अंतिम फैसला मैच रेफरी करेंगे. मौजूदा वक्त में सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी सिर्फ फील्डिंग कर सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 1 अगस्त 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक खेला जाना है. टेस्ट रैंकिंग की टॉप की 9 टीमें इस वर्ल्ड टूर्नामेंट में खेलेंगी. इन दो सालों में टॉप की जो दो टीमें होंगी उनके बीच जून 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.
वीडियो- शुभमन गिल ने इंडिया-ए के लिए विंडीज दौरे में बनाए थे सबसे ज्यादा रन, फिर भी सेलेक्शन नहीं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement