The Lallantop

'पाकिस्तानियों को फिर नई TV खरीदनी होगी... ' पाक के 241 पर आउट होते ही मीम्स की बारिश

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच हो और सोशल मीडिया पर तूफान न आए, ऐसा कैसे हो सकता है! क्योंकि ये मैच सिर्फ 22 यार्ड की पिच पर नहीं, बल्कि X (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर भी खेला जाता है.

post-main-image
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर सोशल मीडिया रिएक्शन और वायरल मीम्स

रविवार, 23 फरवरी को खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में इमोशंस, टेंशन और एक्साइटमेंट का फुल डोज देखने को मिल रहा है. मैच को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर भी आ रही हैं. X (ट्विटर) पर तो मीम्स की सुनामी ही आ गई. एक तरफ भारतीय फैन्स, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आउट होने पर खुशी से झूम रहे हैं, तो वहीं कुछ फैन सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा निकाल रहे हैं. खैर, उनके लिए तो हमेशा की तरह "अगली बार अच्छा खेलेंगे" वाली स्क्रिप्ट तैयार रहती है!

टॉस से ही शुरू हो गई मीमबाज़ी!

जैसे ही टॉस हुआ, फैन्स ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए. कोई मोहम्मद रिजवान को "टॉस जीतकर मैच हारने का मास्टर" बता रहा था, तो किसी ने रोहित शर्मा की किस्मत की तारीफ कर दी.

एक यूजर ने लिखा-
"भाई रिजवान टॉस-वास तो खेला ही मत करो, सीधे बैटिंग-बॉलिंग कर लिया करो. वैसे भी नतीजा सबको पता है!" 

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan
 
रिज़वान के विकेट पर पाकिस्तानी फैन्स के आंसू!

जब मोहम्मद रिज़वान आउट हुए, तो कैमरे ने एक दुखी पाकिस्तानी फैन को पकड़ लिया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया वालों ने इसे "नया 'मौका-मौका' एड" बना दिया.

Pakistani Fans
Pakistani Fans 

एक फैन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा-
“जब आप नया फोन लेने की सोचते हैं और अचानक EMI का मैसेज आ जाता है – वही एक्सप्रेशन था रिज़वान के आउट होने के बाद पाकिस्तानी फैन्स का!”

 

Rizwan out
Rizwan out

एक यूजर ने लिखा:
"भारत-पाक मैच के बाद भारतीय फैन्स – 'भाई, पाकिस्तानियों को TV शॉप्स के बाहर से हटाओ, फिर से नई स्क्रीन खरीदनी होगी!' "

Public reaction
Public reaction

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजने पर गु्स्सा PCB, लेटर लिख ICC से की शिकायत

सोशल मीडिया बना भारत-पाक मैच का दूसरा मैदान!

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच पर सोशल मीडिया रिएक्शन देखकर लगता है कि ये मैच सिर्फ 22 यार्ड की पिच पर नहीं, बल्कि ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी खेला जाता है. मीमर्स इस बार भी पूरे फॉर्म में हैं, और फैन्स ने जमकर एन्जॉय किया. अब नतीजा कुछ भी हो पर मौज बहुत आने वाली है, और हां, तब तक आप अपने मीम स्टॉक रेडी रख लीजिए! 

मैच का अपडेट -

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला आज पाकिस्तान के साथ हो रहा है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. पहली पारी समाप्त हो चुकी है. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये.

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफ़ी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग क्या बोले?