The Lallantop

मैक्सवेल का IPL से रिटायरमेंट? ऑक्शन से पहले किया इमोशनल पोस्ट

IPL 2026 में Faf Du Plessis, Andre Russell के बाद Glenn Maxwell भी अब नहीं खेलेंगे. उन्होंने इसे लेकर बाकायदा एक लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि, उनके इस कदम को आईपीएल में उनके सफर के अंत से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
ग्लेन मैक्सवेल ने भी सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया कि IPL 2026 में नहीं खेलेंगे. (फोटो-PTI)

IPL 2026 में कई बड़े बदलाव दिखने वाले हैं. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis), आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बाद अब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी इस सीजन IPL से हटने का फैसला किया है. कई यादगार सीजन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भी इस सीजन ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. कई लोगों का मानना है कि यह 37 साल के मैक्सवेल के IPL कर‍ियर का अंत है. अगले साल वो 38 साल के हो जाएंगे. वह पि‍छले एक-दो सालों में लगातार इंजर्ड रहे हैं. ऐसे में मुश्क‍िल है कि वह आगे IPL में खेल पाएं. 2019 के बाद यह पहली बार है, जब मैक्सवेल IPL का हिस्सा नहीं होंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मैक्सवेल ने सोशल मीड‍िया पर क्या लिखा?

हालांकि, मैक्सवेल ने IPL ऑक्शन से हटने की वजह भी बताई है. उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,

IPL में कई यादगार सीजन के बाद मैंने इस साल ऑक्शन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए बड़ा फैसला है. इस लीग ने मुझे जितना कुछ सिखाया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.  

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 

IPL ने मुझे बतौर प्लेयर और इंसान, दोनों रूप में निखारा. मुझे विश्वस्तरीय टीमों और खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे शानदार फ्रेंचाइजीज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. पैशनेट भारतीय फैन्स के सामने प्रदर्शन करना, मेरे करियर का खास हिस्सा रहा. भारत की एनर्जी, यादें और चुनौतियां हमेशा मेरे साथ रहेंगी. सभी समर्थकों का धन्यवाद. उम्मीद है कि जल्द ही मैं आपसे फिर मिलूंगा.

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बिहार के 14 साल के प्लेयर ने SMAT 2025 में लगाई रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी

Advertisement
मैक्सवेल का आईपीएल करियर

मैक्सवेल ने 141 IPL मुकाबलों में 23.88 के औसत से 2819 रन बनाए.  उन्होंने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीता. इसके बाद, 2014 से 2017 के बीच पंजाब किंग्स के साथ उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. 2021 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बड़ी डील मिली. बेंगलुरु में आकर मैक्सवेल ने अपनी क्षमता के अनुरूप खेल दिखाया. पहले तीन वर्षों में क्रमशः 513, 301 और 400 रन बनाए.  

IPL की टीमें अक्सर मैक्सवेल को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती रहीं. उनका सबसे बड़ा ऑक्शन प्राइस 2021 में रहा. RCB ने उन पर 14.25 करोड़ रुपये खर्च किए. उस सीजन में उन्होंने महंगे कॉन्ट्रैक्ट का शायद सबसे अच्छा रिटर्न देते हुए 15 मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए. लेकिन, कुछ मौकों को छोड़ दें तो मैक्सवेल अक्सर अपनी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए.

साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ में खरीदा. लेकिन, उस सीजन वो 12 मैचों में सिर्फ 169 रन ही बना पाए. 2024 का सीजन भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बेहद खराब रहा. उन्होंने नौ पारियों में महज 52 रन बनाए और इसके बाद RCB ने सीजन खत्म होने पर उन्हें रिलीज कर दिया. IPL 2025 में वो फिर पंजाब किंग्स से खेले. लेकिन, यहां भी वो 7 मैचों में महज 48 रन बना सके. हालांकि, उन्होंने बॉलिंग में 4 विकेट चटकाए.

वीडियो: IPL 2026 के सारे ट्रेड की डिटेल्स, यहां पता चलेगा कौन खिलाड़ी अब किस टीम से खेलेगा

Advertisement