The Lallantop

अश्विन ने तोड़ा हरभजन का बड़ा रिकॉर्ड तो भज्जी ने क्या कहा?

अश्विन से आगे अब सिर्फ कपिल और कुंबले हैं.

Advertisement
post-main-image
भारतीय स्पिन गेंदबाज़ रवि आश्विन, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले (बाएं से दाएं)
रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह. भारतीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ ऑफ-स्पिन गेंदबाज़. आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों से बेहतर ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ भारतीय क्रिकेट में कोई नहीं हुआ है. दोनों ही गेंदबाज़ टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में अश्विन ने भज्जी के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम 419 हो विकेट्स गए हैं. इसके साथ ही वो हरभजन सिंह से आगे निकल गए हैं. अश्विन के इस अचीवमेंट पर हरभजन सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है. अश्विन की इस सफलता के बाद भज्जी ने सोशल मीडिया पर जाकर एक ट्वीट किया और अश्विन को भविष्य में और भी ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की शुभकामनाएं दीं. भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा,
'मुबारक हो अश्विन. आशा करता हूं तुम भविष्य में और भी ज्यादा विकेट चटकाओ मेरे भाई. गॉड ब्लेस यू. ऐसे ही चमकते रहो.'
हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमे उनके नाम 417 विकेट्स हैं. वहीं अश्विन ने अपने करियर का 80वां टेस्ट मैच खेलते हुए 419 विकेट्स हासिल कर लिए हैं.अश्विन की इस सफलता पर PTI से बात करते हुए भज्जी ने कहा कि वे किसी भी खिलाड़ी की अन्य किसी खिलाड़ी से तुलना करने में विश्वास नहीं रखते. सभी खिलाड़ी अपने देश के लिए बढ़िया करना चाहते हैं और देश को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताना चाहते हैं. भज्जी ने कहा,
'मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वे भारतीय टीम को और भी ज्यादा मैच जिताकर दें. मैंने कभी भी किसी खिलाड़ी की दूसरे खिलाड़ी से तुलना करने में भरोसा नहीं रखा है. मैंने अपने समय में देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है और अश्विन ने अपने समय में अपना बेस्ट प्रदर्शन करके दिया है.'
बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. वहीं अगर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो अश्विन हरभजन को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. भारतीय गेंदबाज़ों में अश्विन से जयादा टेस्ट विकेट अब सिर्फ ग्रेट कपिल देव और भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले के नाम हैं. कपिल के नाम टेस्ट में 434 विकेट हैं और अश्विन उनसे अब सिर्फ 15 विकेट पीछे हैं. वहीं जम्बो यानी अनिल कुंबले की बात करें तो उनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement