The Lallantop

नवीन-कोहली और खुद के झगड़े पर गंभीर अब क्या बोल सबको चौंका गए!

धोनी से झगड़े की बात भी होती है. गंभीर ने क्या खुलासा कर दिया?

Advertisement
post-main-image
गंभीर ने धोनी और कोहली के साथ रिश्ते पर बहुत कुछ कहा (Twitter)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) का IPL 2023 वाला झगड़ा याद ही होगा. पहले भी कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ रिश्तों की वजह से गंभीर चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या सच में गंभीर के धोनी और कोहली से रिश्ते खराब हैं? इस बात को लेकर गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

गंभीर के मुताबिक दोनों प्लेयर्स के साथ उनके रिश्ते एक समान हैं. न्यूज18 इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में गंभीर ने कहा-

मैं सबसे यही कहता हूं कि मेरा रिश्ता विराट और धोनी दोनों के साथ एक जैसा है. अगर हमारे बीच कोई बहस होती है, तो वह मैदान तक ही सीमित रहती है. कुछ भी मैदान से बाहर नहीं जाता है और ना ही हमारे बीच कोई निजी लड़ाई है. क्योंकि मैदान पर वो भी जीतना चाहते हैं और मैं भी.

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा कि मेरे अंदर विराट कोहली के लिए काफी सम्मान है, उन्होंने जो भी भारत के लिए किया है, उसको लेकर. गंभीर ने इसके साथ ही कहा कि मैदान के अंदर उनकी जो भी लड़ाई हुई है, उसे वो मैदान के अंदर तक रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा -

क्रिकेट के मैदान में मेरे कई बार झगड़े हुए हैं. ऐसा नहीं है कि मैं कभी लड़ा नहीं. हालांकि मैंने हमेशा ये कोशिश की है कि ये लड़ाई-झगड़ा सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहे. बहस दो लोगों के बीच हुई थी और इसे क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित होना चाहिए, बाहर नहीं जाना चाहिए. बहुत से लोगों ने काफी चीजें कहीं. मुझे कई चैनलों ने इंटरव्यू के लिए कहा, ताकि उनकी TRP आ सके. मुझसे कहा गया कि मैं चीजों को साफ करुं लेकिन मुझे ये करने की जरूरत नहीं है.

IPL 2023 के दौरान कोहली के साथ हुई लड़ाई पर भी गौतम गंभीर ने बात की. उन्होंने कहा कि नवीन उल हक अपनी जगह पर सही था. इसलिए मैंने उसका साथ दिया. यहां बात केवल नवीन की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका मरते दम तक साथ दूंगा.

Advertisement

बताते चलें कि IPL में हुए विवाद के बाद गंभीर लगातार कोहली फैन्स के निशाने पर रहे थे. साथ ही धोनी के साथ रिश्तों को लेकर भी उन्हें लगातार टारगेट किया जाता था. लेकिन गंभीर ने अपने बयान से दोनों खिलाड़ियों के साथ रिश्तों पर लग रही तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है.

वीडियो: अक्षर पटेल IndvsAus प्लेइंग इलेवन से बाहर लेकिन फिर भी इंडिया को विकेट दिला गए

Advertisement