The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

110 साल की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गुप्त खुफिया सेवा में भी किया काम.

post-main-image
एलीन एश ( फोटो क्रेडिट : ECB)
इंग्लैंड की पूर्व महिला टेस्ट क्रिकेटर एलीन एश अब नहीं रहीं. 4 दिसंबर, शनिवार के दिन एलीन एश ने आखिरी सांस ली. वह 110 साल की थीं. एलीन एश सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थीं. उन्होंने साल 1937 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने सात टेस्ट मैच खेले और 10 विकेट हासिल किये. एलीन एश का बेस्ट बोलिंग फिगर 35 रन देकर तीन विकेट था. बता दें कि एलीन एश(Eileen Ash) का करियर दूसरे विश्व युद्ध की वजह से काफी प्रभावित रहा. अपने क्रिकेट करियर के अलावा ऐश ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गुप्त खुफिया सेवा ‘एमआई6’ के लिये भी काम किया था. साल 1949 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. एलिन एश ने ऑकलैंड के मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला था. अपने टेस्ट डेब्यू के 80 साल बाद एलीन एश ने साल 2017 महिला विश्वकप के फाइनल से पहले लॉर्ड्स की घंटी बजाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. एलीन एश को महिला क्रिकेट का 'पायनियर' भी कहा जाता है. इसके दो साल बाद उन्हें लॉर्ड्स में MCC की लाइफटाइम मेंबरशिप भी दी गई. महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में एलीन एश के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. एलीन एश के निधन पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेयर कॉनर ने शोक जताया है. उन्होंने कहा,
'हमारा खेल एलीन एश का हमेशा आभारी रहेगा. बहुत दुख के साथ एलीन को अलविदा कहना पड़ रहा है. हीदर नाइट और मैं 2017 महिला विश्व कप से पहले एलीन से मिलने गए थे. उस वक्त एलीन की उम्र 105 साल थी. एलीन ने हीदर को योगा सिखाया था. और हमने साथ में स्नूकर भी खेला था. चाय पीने के बाद हमने एलीन के समय की अख़बार और स्क्रैपबुक्स को देखा था. एलीन के साथ वो मुलाक़ात शानदार अनुभव था. इस मुश्किल वक्त में एलीन की फैमिली के साथ हमारी दुआएं हैं.' 
बता दें कि एलीन एश ने इंग्लैंड घरेलू क्रिकेट में महिला सिविल सर्विस टीम, महिला मिडिलसेक्स टीम और साउथ महिला टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था.