The Lallantop

148 साल में पहली बार, ऑस्ट्रेलिया में क्या विराट कोहली रच देंगे ये क्रिकेट इतिहास?

19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ Virat Kohli इंटरनेशनल क्र‍िकेट में लगभग 7 महीनों के बाद वापसी करेंगे. इस दौरान उनके पास कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली 7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी को तैयार हैं. (फोटो-PTI)

विराट कोहली लगभग 7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी को तैयार हैं. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में वो टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इस साल मई में टेस्ट क्र‍िकेट को अलविदा कहने के बाद 36 साल के विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. इससे पहले, पिछले साल बारबाडोस में वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. साथ ही सिंगल फॉर्मेट प्लेयर होने के कारण अब उनके भविष्य को लेकर भी तरह-तरह की बातें हो रही हैं. अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि विराट 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल रहेंगे या नहीं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट के पास क्र‍िकेट इतिहास के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
इतिहास रचने से एक शतक दूर

विराट अगर इस सीरीज में एक भी सेंचुरी लगाते हैं तो वो किसी सिंगल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर बन जाएंगे. अभी वो सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर हैं. सचिन ने टेस्ट क्र‍िकेट में 51 सेंचुरीज लगाई थीं, जबकि विराट ये कारनामा वनडे में कर चुके हैं. यानी अगर विराट सेंचुरी लगाते हैं तो ये उनकी 52वीं सेंचुरी होगी. 148 साल के क्र‍िकेट इतिहास में वो ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे. हालांकि, इंटरनेशनल क्र‍िकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरीज सचिन के नाम ही है. सचिन ने 51 टेस्ट और 49 वनडे सेंचुरीज लगाई हैं. यानी कुल 100 सेंचुरीज उनके नाम हैं. वहीं, विराट की बात करें तो, वो अब तक 51 वनडे, 30 टेस्ट और 1 टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ चुके हैं. यानी उनके नाम इंटरनेशनल क्र‍िकेट में कुल 82 सेंचुरीज हैं.

ये भी पढ़ें : महिला वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, हीली-लिचफील्ड ने बांग्लादेश की कुटाई कर सबको डरा दिया है

Advertisement

विराट को भाता है ऑस्ट्रेलिया

विराट को ऑस्ट्रेलियन कंडीशंस में खेलना बहुत भाता है. यहां उन्होंने 29 वनडे में 1327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 51.03 का रहा है. साथ ही स्ट्राइक रेट भी 89 से ज्यादा का ही रहा है. ऑस्ट्रेलिया में विराट के नाम कुल 5 सेंचुरीज और 6 फिफ्टीज हैं. उनका बेस्ट स्कोर 133* है. ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार है. कंगारुओं के ख‍िलाफ अंतिम पांचों पारियों में विराट ने पचासा जड़ा है. इस दौरान उन्होंने 54, 56, 85, 54 और 84 रनों की पारी खेली है.

साथ ही अगर ऑस्ट्रेलिया में उनकी अंतिम 5 पारियों की बात करें तो, उन्होंने यहां 104, 46, 21, 89 और 63 रनों की इनिंग्स खेली हैं. कोहली के नाम सारे फॉर्मेट में बतौर विजिटिंग प्लेयर सबसे ज्यादा सेंचुरीज लगाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 17 सेंचुरीज लगाई हैं. साथ ही उनके पास ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के ख‍िलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका होगा. अभी ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के ख‍िलाफ 4 सेंचुरीज लगाई हैं, जबकि विराट 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं.

Advertisement
वाइट बॉल क्रिकेट में रच सकते हैं नया कीर्तिमान

रिकॉर्ड्स की ये फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती. विराट इस सीरीज में 54 रन बनाते ही वनडे इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्र‍िकेटर बन जाएंगे. अभी उनके वनडे में 14181 रन हैं, जबकि 14234 रन के साथ उनसे आगे चल रहे कुमार संगाकारा क्र‍िकेट को अलविदा कह चुके हैं. वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा 18426 रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. वहीं, 67 रन बनाते विराट कोहली वाइट बॉल क्र‍िकेट (वनडे+टी20 इंटरनेशनल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे. इस सूची में भी टॉप पर अभी सचिन तेंदुलकर ही हैं. उनके नाम अभी 18436 रन हैं क्योंकि सचिन ने करियर में सिर्फ 1टी20 इंटरनेशल मुकाबला खेला है. वहीं, विराट के नाम 125 टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन हैं. यानी वनडे और टी20 के रन जोड़ें तो उनके नाम अब तक 18369 रन हैं. 

वीडियो: अजीत आगरकर ने विराट और रोहित को क्यों दी चेतावनी, क्या है पूरा मामला?

Advertisement