मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). इंडियन टीम के लीडिंग पेस बोलर. सिराज फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंडियन टीम का हिस्सा हैं. वो वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बोलर भी हैं. सिराज की इस सफलता के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा हाथ रहा है. इसी से जुड़ा हुआ एक क़िस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शेयर किया है.
सिराज ने विराट की कप्तानी में ही साल 2017 में टीम इंडिया के लिए अपना T20I डेब्यू किया था. हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में वो काफी रन खर्च करते थे. जिसके बाद उनके टीम से ड्रॉप होने तक की नौबत आ गई थी. लेकिन इस दौरान इंडियन पेसर को तत्कालीन कप्तान विराट कोहली का सपोर्ट मिला. जिसका खुलासा दिनेश कार्तिक ने किया है. कार्तिक ने क्रिकबज के स्पेशल शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' में कहा,
जब सिराज के लिए फरिश्ता बनकर आए विराट कोहली!
दिनेश कार्तिक ने सुनाया एक पुराना क़िस्सा.

# सिराज का पुराना वीडियो हुआ था वायरल'सिराज ने IPL 2020 में RCB के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि इसके बाद वो इंडियन टीम से ड्रॉप होने वाले थे. लेकिन विराट कोहली ने उनका सपोर्ट किया और कहा 'मैं उन्हें प्लेइंग इलेवन में चाहता हूं. सिराज ने हमारी टीम KKR के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था.
उन्होंने KKR को 100 रन के अन्दर ऑल आउट करने में योगदान दिया. इस मैच में वो तीन विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे. वहीं से उनके T20 करियर ने उड़ान भरी. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो छोटे शहर से आते हैं. लेकिन उनमें भरपूर आत्मविश्वास है. उनकी कहानी शानदार है और लोग इससे प्रेरणा ले सकते हैं.'
सिराज के करियर में विराट की अहमियत कितनी ज्यादा है, इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया था. कुछ समय पहले इंडियन पेसर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो स्टार बैटर विराट कोहली को अपनी सफलता का पूरा श्रेय देते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो में सिराज ने कहा,
‘मेरे खराब परफॉर्मेंस के बाद जब कोहली भैया की बात मानकर, RCB मैनेजमेंट ने मुझे रिटेन किया तो बहुत अच्छा लगा. विराट भाई और RCB मैनेजमेंट ने मेरा समर्थन किया और मुझे बनाए रखा. ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय जो कुछ भी हूं, उसका सारा श्रेय विराट भाई को जाता है.’
मोहम्मद सिराज ने IPL 2018 में 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि उनका इकॉनमी रेट अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने 8.95 की इकॉनमी रेट से रन खर्च कर दिए थे. लेकिन बावजूद इसके तत्कालीन कप्तान कोहली और फ्रैंचाइज़ ने उन पर भरोसा जताया. और सिराज अब RCB के साथ-साथ टीम इंडिया का भी अहम हिस्सा बन चुके हैं.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह की वापसी पर आकाश चोपड़ा ने MI को क्या कहा?