The Lallantop

तीन भारतीय दिग्गजों को सेंचुरी से रोकने वाले मधुशंका की कहानी जानते हैं?

भारत का स्कोर 400 के पार जा सकता था, अगर Dilshan Madhushanka नहीं होते तो. इस पेसर ने 10 ओवर में भले ही 80 रन लुटाए हो, पर पांच विकेट भी झटके.

post-main-image
दिलशान मधुशंका की कहानी (तस्वीर - एपी)

भारत ने श्रीलंका (Ind vs SL) के खिलाफ़ 357 रन बना दिए. मुंबई के वानखेडे में हुए इस मैच में भारत ने सिर्फ चार रन पर पहला विकेट गंवा दिया था. श्रीलंकाई पेसर दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरी ही बॉल पर बोल्ड मार दिया था. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और आगे चलकर श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 82 रन बनाए.

हालांकि, भारत का स्कोर 400 के पार जा सकता था, अगर मधुशंका नहीं होते तो. इस पेसर ने 10 ओवर में भले ही 80 रन लुटाए हो, पर पांच विकेट भी झटके. भारत का पूरा टॉप ऑर्डर मधुशंका की झोली में गया. रोहित के बाद इस पेसर ने विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी आउट किया. ये तीनों बल्लेबाज़ अपनी सेंचुरी के क़रीब थे. लेकिन मधुशंका ने इन्हें शतक तक जाने नहीं दिया. इसके साथ ही मधुशंका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. पर कौन है ये प्लेयर, जिसके पास एक वक्त बॉलिंग करने के लिए जूते तक नहीं थे. कैसे बन गया वो अपनी टीम का स्टार?

कौन हैं दिलशान मधुशंका?

दिलशान की मां केजी निलांति से ही उनकी कहानी जानिए. उनकी मां बताती हैं, बचपन में दिलशान अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे. वो पहले सॉफ्टबॉल क्रिकेट खेलते थे. दिलशान गरीब परिवार से आते हैं. उनके पास जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे. उनकी मां बताती हैं, दिलशान के दोस्तों ने उन्हें जूते दिए, जिसे पहनकर वो फास्ट बॉलिंग करते थे. दोस्त भी ऐसे, देकर कभी वापस मांगा भी नहीं.

दिलशान का जन्म 18 सितंबर 2000 को हम्बनटोटा में हुआ. उनके पिता बताते हैं कि दिलशान का क्रिकेट खेलना उन्हें पसंद नहीं था. हालांकि, उनकी मां ने उन्हें खेलने दिया. उनके पिता कहते हैं कि मधुशंका ने जो कर दिखाया है, वो देख उन्हें गर्व होता है.

दिलशान के करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब श्रीलंकाई दिग्गज चमिंडा वास ने इस युवा पेसर के टैलेंट को देखा. कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने दिलशान को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मौका दिया. इसके बाद शुरू हुआ लंका प्रीमियर लीग का सफर. डाम्बुला वाइकिंग ने पहले सीज़न में उन्हें खरीद लिया. हालांकि, इन सबसे पहले जनवरी 2020 में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की. 15 नामों में दिलशान का नाम भी शामिल था. इस टूर्नामेंट के प्लेट क्वॉर्टरफ़ाइनल में मधुशंका ने अपनी छाप छोड़ी. नाइजीरिया के खिलाफ़ इस बॉलर ने पांच विकेट झटक टीम को जीत दिलाई थी.

दिलशान के पहले कोच थे हसन बादुगे. उन्होंने बताया कि जब दिलशान पहली बार ट्रेनिंग करने आए, तभी कोच समझ गए थे कि एक लेफ्ट आर्म पेसर मिल गया है. हसन अपने प्लेयर के बारे में ख़ास कहानी भी बताते हैं. उनका कहना है कि दिलशान ने U-17 स्कूल क्रिकेट में अपना डेब्यू सुमंगला कॉलेज़ के खिलाफ़ किया था. इस मैच में उन्होंने 21 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. हसन का मानना है कि दिलशान का इनस्विंगर शानदार है.

दिलशान का इंडियन कनेक्शन?

दिलशान की ज़बानी, उनकी कहानी. दिलशान बताते हैं कि उन्होंने इंडियन अंडर-19 टीम के खिलाफ़ नेट्स में बॉलिंग की थी. उसके बाद ही श्रीलंका ने उनके टैलेंट को समझा और अंडर-19 टीम में शामिल किया था. इसके बाद वो लगातार लंका प्रीमियर लीग और क्लब क्रिकेट खेलते रहे, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम में मौका मिल गया.

14 जून, 2023 को दिलशान की जिंदगी बदल गई. लंका प्रीमियर लीग की टीम जाफना किंग्स ने इस बॉलर के लिए तिजोरी खोल दी. दिलशान को 92,000 डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला. इंडियन करेंसी के हिसाब से ये लगभग 76 लाख रुपये होते हैं. बता दें, लंका प्रीमियर लीग में इससे बड़ी बोली किसी भी प्लेयर के लिए नहीं लगी है. मधुशंका ने घर फोन कर अपने मां-बाप को इसकी जानकारी दी.

आप ये भी सोच रहे होंगे, इस युवा पेसर को इतने पैसे क्यों मिले? दरअसल मधुशंका के पास सबकुछ है. बॉल को स्विंग करने की एबिलिटी, अच्छा बाउंसर, और अच्छे कटर्स. 23 साल के इस बॉलर ने अपने छोटे-से करियर में बड़े-बड़े प्लेयर्स को परेशान किया है. ऐसा ही कुछ भारत के साथ भी देखने को मिला. मधुशंका ने अपनी चालाकी से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को फंसा लिया.

दिलशान के कोच हसन (सोर्स - श्रीलंका क्रिकेट)

हसन अपने स्टुडेंट के बारे में एक और ख़ास बात बताते हैं. वो कहते हैं,

‘दिलशान जब भी टूर पर जाते हैं, वो अब भी मुझे फोन करते हैं, चाहे मैच के पहले, या मैच के बाद. पर करते ज़रूर हैं. मुझे गर्व है कि मैंने उन्हें ट्रेन किया है.’

मैच में क्या हुआ?

वानखेडे में हुए इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर चौका जड़ा. और अगली बॉल पर दिलशान मधुशंका ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. शुभमन गिल ने 92 रन की शानदार पारी खेली है. इसके बाद विराट कोहली 88 पर आउट हुए.

श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 82 रन की पारी खेल दी. जड्डू ने भी 35 रन जोड़े. कुल मिलाकर 50 ओवर में भारत ने 357 रन बना दिए. मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन खर्च कर पांच विकेट झटके. हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाज़ चेज़ में खड़े तक नहीं हो पाए. जसप्रीत बुमराह ने पहली ही बॉल पर पतुम निसंका को चलता किया. फिर सिराज ने तीन विकेट झटक दिए. मोहम्मद शमी के हाथ में बॉल आई तो श्रीलंका की मुश्किलें और बढ़ गई. शमी ने अपने पहले ही ओवर में दो झटक लिए. श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर सिमट गई. शमी ने पांच विकेट अपने नाम किए. जबकि एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला.

वीडियो: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा ?