The Lallantop

'उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है', धोनी के बारे में ये क्या बोल गए फ्लेमिंग!

CSK के हेड कोच Stephen Fleming का मानना है कि चोटिल रुतुराज गायकवाड़ की जगह MS Dhoni के दोबारा कप्तान बनने से टीम की किस्मत रातों-रात नहीं बदलेगी.

Advertisement
post-main-image
धोनी को एक बार फिर से सीएसके की कमान दी गई है. (BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने 13 अप्रैल को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, जिससे वह अचानक टीम की किस्मत बदल सके. बता दें कि मौजूदा IPL में CSK का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. और टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के चोटिल होने के बाद फिर से कप्तानी संभालने वाले धोनी पर अब टीम को जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टूर्नामेंट में लगातार पांच हार झेलने वाली चेन्नई  सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बदलाव की सख्त जरूरत है. एमएस धोनी की टीम का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. इस मैच से पहले CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 

धोनी का प्रभाव हमेशा अहम रहेगा, लेकिन वह कोई ज्योतिषी नहीं हैं, उनके पास कोई जादुई छड़ी नहीं है. अगर होती तो वह पहले ही इस्तेमाल कर लेते. हमें एमएस के साथ मिलकर कड़ी मेहनत करनी होगी. अपने करियर में हम दोनों ने ऐसी स्थितियों का सामना किया है, जहां बहुत ऊर्जा लगानी पड़ती है, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह ऊर्जा सही दिशा में लगे.

Advertisement

CSK की बैटिंग इस सीजन में सबसे बड़ी चिंता का विषय रही है. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई को महज 103/9 पर रोक दिया था. और टार्गेट को 10.1 ओवर में ही हासिल कर उन्हें आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. यह चेपॉक की पिच पर चेन्नई का सबसे खराब बैटिंग परफॉर्मेंस था. फ्लेमिंग ने माना कि इस हार से टीम बहुत आहत है. उन्होंने कहा, 

हमें इसे छोटे-छोटे कदमें से शुरुआत करनी होगी. और तीनों विभागों में सुधार करते हुए धीरे-धीरे मुकाबले में वापसी करनी होगी. खासतौर पर पिछले मैच में हमने कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई, ये चीज सबसे ज्यादा चुभी है. टीम के भीतर आत्ममंथन हुआ है. और अब इस पर काम किया जा रहा है कि हमें क्या करना चाहिए. जरूरी है कि हम ऐसा प्रदर्शन करें, जो इस गौरवशाली फ्रेंचाइजी की पहचान है.

ये भी पढ़ें - IPL 2025 में DC की पहली हार, बल्लेबाजों के कैजुअल शॉट्स समेत ये रहे मैच के तीन गुनाहगार

Advertisement

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले फ्लेमिंग ने निकोलस पूरन को बहुत बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने कहा, 

निकोलस पूरन बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं. और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें आउट करना और नियंत्रण में रखना 13 अप्रैल के मुकाबले को जीतने के लिए बहुत अहम होगा.

CSK, जहां छह मैचों में से एक मैच जीतकर सिर्फ दो अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. वहीं LSG लगातार तीन मुकाबले जीतकर आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement