The Lallantop

दिनदहाड़े लूट... कश्मीर के खिलाफ़ ऐसी अंपायरिंग, प्लेयर्स के साथ फ़ैन्स भी भड़के

जम्मू कश्मीर बनाम मुंबई रणजी ट्रॉफ़ी मैच. अंपायर एस रवि ने श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे कैच आउट नहीं दिया. इस फैसले ने क्रिकेटर्स के साथ, फ़ैन्स को भी चौंका दिया. कई फ़ैन्स ने इसकी खुलकर आलोचना की.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर को अंपायर ने नहीं दिया आउट (स्क्रीनग्रैब)

रणजी ट्रॉफ़ी में अंपायरिंग एक बार फिर चर्चा में आ गई है. शुक्रवार, 24 जनवरी को अंपायर एस रवि का एक फैसला खूब चर्चित रहा. अंपायर रवि ने श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे कैच आउट नहीं दिया. जबकि गेंद जब बल्ले के पास से निकली तो जोरदार आवाज़ आई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रणजी ट्रॉफ़ी में इस वक्त मुंबई वाले जम्मू-कश्मीर का सामना कर रहे हैं. पहली पारी में जम्मू-कश्मीर के बोलर्स ने मुंबई की मशहूर बैटिंग लाइन-अप को खूब परेशान किया. ये लोग 120 रन ही बना पाए. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बना, पहली पारी में 86 रन की लीड ले ली. ओपनर शुभम खजूरिया ने 53, जबकि नंबर सात पर आए आबिद मुश्ताक़ ने 44 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: डोमेस्टिक को लेकर बड़े-बड़े वादे करने वाले BCCI, ये क्या कांड हो गया!

Advertisement

फिर आई मुंबई की दूसरी पारी. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद 57 रन तक आते-आते टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. श्रेयस अय्यर बैटिंग पर आए. इन्होंने पहली चार गेंदों पर आठ रन बना लिए. फिर आई पांचवीं गेंद. उमर नज़ीर की इस गेंद को अय्यर ने कवर्स की ओर ड्राइव करने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे विकेट-कीपर कन्हैया के दस्तानों में चली गई.

और ऐसा होते ही कन्हैया के साथ विकेट-कीपर और नज़दीकी फ़ील्डर्स, सारे एक साथ ही सेलिब्रेट करने लगे. उन्हें पूरा यक़ीन था कि विकेट मिल गया. लेकिन ना तो अंपायर एस रवि और ना ही अय्यर इनसे सहमत थे. ना ही अय्यर माने और ना अंपायर रवि ने उन्हें आउट दिया.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के प्लेयर्स के साथ सोशल मीडिया को भी इस पर यक़ीन ना हुआ. गेंद जब बल्ले के पास से निकली थी, तो जोरदार आवाज़ आई थी. लेकिन अंपायर नहीं माने और अय्यर बच गए. इस फैसले पर सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ. एक यूज़र ने लिखा,

'श्रेयस अय्यर के बल्ले का इतना बड़ा किनारा लगा और अंपायर नहीं माने. बहुत बेहूदा. डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसी ही अंपायरिंग होती है. कल से अब तक कई फैसले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ़ जा चुके हैं. ये ठीक नहीं है.'

एक और यूज़र ने लिखा,

'श्रेयस अय्यर वाला एज़ तो दिनदहाड़े हुए लूट थी. अगर एस रवि ये एज़ नहीं सुन सकते तो उन्हें अंपायरिंग छोड़ देनी चाहिए. यहां चीजें बहुत संदेहास्पद हैं.'

एक और यूज़र ने लिखा,

'एस रवि ने शायद जम्मू-कश्मीर के खिलाफ़ गेम चेंजिंग फैसला दे दिया है. श्रेयस अय्यर का ये निक 23 यार्ड पर खड़े एस रवि के अलावा पूरी दुनिया ने देखा. क्या भसड़ है.'

हालांकि अय्यर इस फैसले का बहुत फायदा नहीं उठा पाए. वह सिर्फ़ 17 रन बनाकर आक़िब नबी का शिकार बने. ख़बर लिखे जाने तक मुंबई दूसरी पारी में भी सात विकेट गंवा चुकी थी. इनके पास सिर्फ़ 56 रन की लीड है.

वीडियो: IPL 2024 Final से पहले श्रेयस ने BCCI को सुनाया, बोले... झूठ नहीं बोल रहा था!

Advertisement