The Lallantop

अश्विन ने IPL छोड़ा, अब दुनियाभर की लीग्स से कमाएंगे पैसा

Ravichandran Ashwin ने IPL 2025 में Chennai Super Kings में वापसी की थी. तमिलनाडु के इस क्र‍िकेटर ने आईपीएल से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्र‍िकेट को भी अलविदा कहा था. अब उन्होंने IPL से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
post-main-image
रविचंद्रन अश्विन ने IPL करियर में 187 विकेट लिए. (फोटो-PTI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)  के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्र‍िकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अब IPL से भी रिटायरमेंट ले लिया है. इसी के साथ क्र‍िकेट में उनका प्रोफेशनल करियर भी खत्म हो गया. इसी साल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वापसी करने वाले अश्विन ने अपना अंतिम मैच भी IPL में उसी टीम के लिए खेला, जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी. अश्विन का IPL छोड़ने का फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि 2026 के ऑक्शन से पहले उनके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में वापसी की अफवाहें थीं. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

अश्विन ने X पर पोस्ट कर IPL से रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनका समय अब खत्म हो गया है, लेकिन यह चरण एक नए अध्याय की शुरुआत है, जिसमें वह "दुनिया भर की लीग्स को एक्सप्लोर" करेंगे. उन्होंने लिखा, 

खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. IPL क्रिकेटर के तौर पर मेरा सफर आज खत्म हो गया है, लेकिन दुनिया भर की लीग्स में खेल को एक्सप्लोर करने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'चेतेश्वर पुजारा थे इसलिए विराट कोहली ने बनाए रन', अश्विन ने इस दावे की वजह भी बताई

अश्विन ने आगे कहा, 

मैं अद्भुत यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. खासकर IPL और BCCI को, जिन्होंने मुझे इतने सालों तक खेलने का मौका दिया. मैं भविष्य के लिए बहुत उत्सुक हूं.

Advertisement

BCCI की पॉलिसी के अनुसार, कोई भी इंडियन क्रिकेटर विदेशी लीग्स में तब तक नहीं खेल सकता जब तक कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों से संन्यास न ले ले. IPL छोड़ने का अश्विन का यह फैसला दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट खेलने की उनकी इच्छा से जुड़ा हुआ लगता है.

अश्विन का IPL करियर

अश्विन ने 2009 में IPL में डेब्यू किया था. इस दौरान 17 साल के करियर में उन्होंने कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट चटकाए. IPl में उनका गेंदबाजी औसत 30.22, इकोनॉमी रेट 7.20 और स्ट्राइक रेट 25.2 का रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 था और उन्होंने एक बार चार विकेट का हॉल लिया है. करियर के अंत में अश्विन बल्ले से भी काफी उपयोगी साबित हुए. उन्होंने 92 पारियों में 833 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 13.01 और स्ट्राइक रेट 118.15 था. IPL में उनका उच्चतम स्कोर 50 है.

वीडियो: चेतेश्वर पुजारा के नाम पर आर अश्विन ने क्या कहा? विराट कोहली का जिक्र क्यों आया?

Advertisement