The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli made lot runs because of Cheteshwar pujara said ashwin

'चेतेश्वर पुजारा थे इसलिए विराट कोहली ने बनाए रन', अश्विन ने इस दावे की वजह भी बताई

अश्विन ने कहा, "आप इस बात से सहमत हों या न हों, पर पुजारा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली को भी बहुत रन बनाने में मदद की. मेरे पास एक ऐसा ही उदाहरण है."

Advertisement
CHETESHWAR PUJARA, ASHWIN, CRICKET NEWS
अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर अपनी राय दी है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
26 अगस्त 2025 (Updated: 26 अगस्त 2025, 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. वे पूरे करियर में जिस सादगी से रहे संन्यास भी वैसे ही लिया. न कोई बड़ा इवेंट, न कोई फेयरवेल मैच और न कोई और कार्यक्रम. पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और फैंस को अपने फैसले के बारे में बता दिया. संन्यास के बाद पुजारा को उनके साथी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने भी जमकर पुजारा की तारीफ की. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पुजारा के कारण विराट कोहली ने टेस्ट में काफी रन बनाए.

'मैदान नहीं छोड़ते पुजारा'

अश्विन के मुताबिक पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी मैदान नहीं छोड़ते थे. उन्होंने पुजारा की गेम ऑफ थ्रोन्स वेबसीरीज के एक कैरेक्टर से भी तुलना की. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

क्रिकेट लवर जनता चेतेश्वर पुजारा के योगदान को जरूर जानती है. अगर आप लोगों ने गेम ऑफ़ थ्रोन्स देखी है, तो उसमें एक व्हाइट वॉकर नाम का किरदार है. मैंने पुजारा को व्हाइट वॉकर कहा था. वह धीरे-धीरे चलता है, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ता.

‘अश्विन ने पुजारा को दिया श्रेय’

अश्विन ने ये भी कहा कि विराट कोहली के करियर में भी पुजारा का अहम रोल था. पुजारा तीसरे नंबर पर, वहीं कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. अश्विन ने कहा,

आप इस बात से सहमत हों या न हों, पर पुजारा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली को भी बहुत रन बनाने में मदद की. मेरे पास एक ऐसा ही उदाहरण है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा था. एक समय पर पिच को बहुत खतरनाक माना जा रहा था. पुजारा ने 53 गेंदें खेलीं, उसके बाद अपना खाता खोला. इस काम के लिए उन्हें कभी अहमियत नहीं दी गई. वांडरर्स की पिच वाकई बहुत ही खराब थी. गेंद हर जगह जा रही थी. उनके साथ कोहली ने भी इस मैच में फिफ्टी लगाई थी.

2018 में हुए उस टेस्ट की पहली पारी में भारत ने केवल 187 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली ने 106 गेंदों में 54 रन बनाए. वहीं पुजारा ने 179 गेंदों में 50 रन बनाए थे. वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाए. दूसरी पारी में पुजारा ने केवल एक रन बनाया. लेकिन भारत ने 247 रन बना लिए. साउथ अफ्रीका 177 रन बना सकी और भारत ने 63 रन से ये मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- WFI ने युवा पहलवान को सुनाई कड़ी सजा, वेट मैनेज नहीं कर पाई तो 2 साल के लिए कर दिया 

अश्विन की अपील

अश्विन ने क्रिकेट फैंस से भी खास अपील की है. उनका कहना है कि फैंस को पुजारा के डिफेंस पर भी रील बनानी चाहिए. उन्होंने कहा,

पुजारा जब बल्लेबाजी करते हैं तो वो किसी संगीत की तरह होता है. आपने इंस्टाग्राम पर रील देखी होंगी, जिनमें विराट के कवर ड्राइव, रोहित शर्मा के पुल और धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट्स दिखाए जाते हैं. बैकग्राउंड में म्यूजिक होता है. पुजारा के डिफेंस को भी ऐसे ही दिखाया जाना चाहिए. वो टेस्ट के लेजेंड हैं. उनका योगदान किसी से कम नहीं है. चाहे वो विराट हों, रोहित हों या कोई और खिलाड़ी.

विराट कोहली ने भी चेतेश्वर पुजारा के लिए पोस्ट डाला और कहीं न कहीं अश्विन की बात से सहमत हो गए. उन्होंने कहा,

शुक्रिया, चौथे नंबर पर मेरा काम आसान बनाने के लिए. आपका करियर शानदार रहा. आपको शानदार करियर के लिए बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं.

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. दो साल टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने करियर को अलविदा कहा.

वीडियो: रिटायरमेंट के बाद अपने पहले इंटरव्यू में क्या बोले चेतेश्वर पुजारा?

Advertisement