The Lallantop

CSK पर बैन की मांग विधानसभा में किसने उठा दी, मुद्दा बहुत सीरियस है!

CSK पर बैन की ये मांग कहां जाकर रुकेगी, देखने वाला होगा!

post-main-image
CSK टीम में तमिलनाडु का एक भी खिलाड़ी नहीं हैं. (फोटो: आजतक)

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैच खेल चुकी है. जिसमें CSK 2 मैच जीती और एक में हार मिली है. लेकिन तमिलनाडु विधानसभा में CSK को लेकर बवाल मचा हुआ है. विधानसभा में PMK विधायक ने CSK पर बैन लगाने की मांग कर दी. विधायक का कहना है कि CSK तमिलनाडु से है, लेकिन टीम में तमिलनाडु के खिलाड़ी नहीं हैं.

दरअसल 11 अप्रैल के दिन तमिलनाडु विधानसभा में खेल बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के विधायक वेंकटेश्वरन ने CSK पर बैन लगाने की मांग की . उन्होंने कहा, 

‘चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु की टीम है, जिसमें तमिल खिलाड़ी नहीं हैं. इसलिए इस पर बैन लगाना चाहिए. भले ही तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन एक भी CSK में जगह नहीं बना पाया है. टीम में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को ज्यादा अहमियत दी जाती है.’

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक PMK के विधायक वेंकटेश्वरन ने आगे आरोप लगाया कि CSK को एक तमिल टीम के रूप में प्रमोट किया जाता है. इससे CSK को तमिल विज्ञापन मिलने में आसानी होती है और टीम को फायदा मिलता है. इसलिेए तमिलनाडु सरकार को CSK को बैन कर देना चाहिए.

सरकार की तरफ से अभी तक इस मसले पर कोई जवाब नहीं आया है.

इससे पहले भी CSK पर बैन लगा था

ये मामला IPL सीज़न 6 की स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा हुआ था. जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस. श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक 2013 में मुंबई में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 5 मई को जयपुर में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम पुणे वॉरियर्स, और नौ मई को मोहाली में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई थी. उस वक्त इस मामले में तीन खिलाड़ियों और 11 सटोरियों को गिरफ़्तार किया गया था. धीरे-धीरे इस मामले में देश में क्रिकेट को चलाने वाले लोग भी जुड़ने लगे. पूर्व BCCI अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भी इसमें गिरफ्तारी हुई. बाद में इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कुल 42 लोग आरोपी बने थे. कोर्ट ने इस मामले में CSK को IPL 2016, IPL 2017 से बैन कर दिया था. 

CSK 2023 स्क्वाड

एक नजर इस साल CSK के स्कवॉड पर भी डाल लेते हैं. इसमें एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, मुकेश चौधरी और काइल जैमीसन शामिल हैं.. 
 

वीडियो: धोनी की CSK से हार रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों को धमका दिया!