The Lallantop

CT 2025: महज एक पॉइंट के साथ खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर, लोग बोले- 'बेइज्जती से बचे...'

Champions Trophy 2025: Pakistan Cricket Team का Bangladesh के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश से धुल गया. जिसके बाद Pakistan को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी ट्रोलिंग हो रही है (फोटो: PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का अभियान समाप्त हो गया. टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम का बांग्लादेश के खिलाफ (AFG vs BAN) आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से धुल गया. दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट्स मिले. पाकिस्तान की टीम ग्रुप A की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की भंयकर ट्रोलिंग हो रही है.

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्ट नेशन पाकिस्तान के साथ ग्रुप में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम्स थी. पाकिस्तानी टीम जहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मैच हार गई. वहीं, बांग्लादेश को भी अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बांग्लादेश का नेट रन रेट पाकिस्तान से थोड़ा बेहतर रहा. इस वजह से बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान से ऊपर फिनिश किया. बांग्लादेश की टीम -0.44 नेट रन रेट लेकर तीसरे स्थान पर रही. वहीं, पाकिस्तान की टीम का नेट रन रेट -1.09 का रहा. 

इसको लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए. एक यूजर ने लिखा,

वो किस्मत वाले रहे कि उन्हें एक पॉइंट मिला. वो अपनी तकदीर को जरूर धन्यवाद दे रहे होंगे, वरना बांग्लादेश उन्हें हरा देता.

एक और यूजर ने लिखा,

बारिश का असर भी उनकी टीम (पाकिस्तान) से ज्यादा था.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, शाहिदी बोले- ‘अब ऑस्ट्रेलिया को...’

एक अन्य यूजर ने अबरार की शुभमन गिल को सेंडऑफ वाली फोटो शेयर कर लिखा,

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से... निकल! 

एक और यूजर ने लिखा,

उन्हें बारिश का शुक्रगुजार होना चाहिए कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एक अंक मिल गया.

Pakistan का फ्लॉप शो

बात पाकिस्तान टीम की करें तो साल 2009 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाला पहला होस्ट नेशन बन गया है. इससे पहले ऐसा साउथ अफ्रीका के साथ साल 2009 में हुआ था. जब टीम को तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तानी टीम 260 रन ही ऑलआउट हो गई थी. जबकि अगले मुकाबले में उन्हे भारत ने 6 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए थे. जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था.
 

वीडियो: पाकिस्तानी टीम की तस्वीर बदल दूंगा... बोले योगराज सिंह, अकरम और अख्तर को सुना भी दिया