The Lallantop

'कैच तो मेरा भी...' राहुल को मिला बेस्ट फील्डर वाला मेडल तो क्या बोल गए शमी?

Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद KL Rahul को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला. इस पर Mohammed Shami का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
राहुल को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिलने पर शमी की प्रतिक्रिया (फोटो: PTI)

ODI वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एक प्रचलन खूब चर्चा में आया था. मैच के बाद बेस्ट फील्डर (Best Fielder award) को मेडल दिया जाने वाला. ये सिलसिला फिर आगे भी बरकरार रहा. जो अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद ये मेडल मिला केएल राहुल (KL Rahul) को. इसको लेकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिएक्शन सामने आया है.

BCCI की सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया. जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम के प्लेयर्स के साथ नजर आते हैं. उनकी तरफ से इस मेडल के लिए तीन प्लेयर्स को नॉमिनेट किया जाता है. प्लेयर्स होते हैं केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल. इस लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम नहीं था. उस वीडियो की शुरुआत में शमी ने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हमारे फील्डिंग कोच को देखिए. वो काफी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. मेडल किसको देना है ये भी उन्हें पता होगा, लेकिन ये किसको मिलेगा हमें बस देखना है.

ये भी पढ़ें: रोहित से बड़ी 'गलती' हो गई, अक्षर पटेल से बहुत कुछ छिन गया!

Advertisement

शमी आगे कहते हैं,

कैच तो वैसे मेरा भी अच्छा था यार.

जडेजा ने राहुल को पहनाया मेडल

वापस मेडल वाली बात पर लौटें तो टी दिलीप ने बारी-बारी से सभी नॉमिनेटेड प्लेयर्स की तारीफ की. और फिर स्टेडियम के डिस्प्ले पर विनर केएल राहुल का नाम अनाउंस किया गया. राहुल को रवींद्र जडेजा ने अपने हाथों से मेडल पहनाया. जिसके बाद सभी प्लेयर्स राहुल को बधाई देते हुए नजर आए.

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ साधारण फील्डिंग

अब बात बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंडियन टीम की फील्डिंग की भी करनी बनती है. जो कि काफी साधारण रही थी.पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit catch drop) और फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Catch drop) ने आसान कैच टपका दिए थे. रही सही कसर केएल राहुल ने एक स्टंपिंग चांस छोड़कर पूरी कर दी थी. खराब फील्डिंग के सिलसिले की शुरुआत हुई बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में. 

जब ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप में आसान सा कैच गिरा दिया. इस वजह से अक्षर अपनी हैट्रिक भी पूरी नहीं कर पाए. फिर कुलदीप की तरफ से डाले गए 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने वही गलती की, जो रोहित शर्मा से हुई. मिड ऑफ पर मौजूद हार्दिक ने तौहीद हृदोय को जीवनदान दे दिया. वहीं जडेजा की तरफ से डाले गए 23वें ओवर की पहली बॉल पर केएल राहुल ने जेकर अली का स्टंपिंग चांस मिस कर दिया था. भारत को अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से खेलना है. ऐसे में फैन्स उम्मीद करेंगे कि इंडियन फील्डर्स बांग्लादेश के खिलाफ मैच वाली गलती ना करें.

वीडियो: मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में और कौन-कौन खेलेगा?

Advertisement