The Lallantop

इंग्लैंड वाले हेड-स्मिथ को रोकने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इंग्लिस आउट ऑफ सिलेबस आ गए!

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लाहौर में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे Josh Inglis

post-main-image
जोस इंग्लिस ने शानदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी (AP)

50 ओवर में 351 रन. बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपना पहला मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (AUS vs ENG) को लाहौर में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. वो भी 15 बॉल्स बाकी रहते. और ऑस्ट्रेलिया के इस ऐतिहासिक रन चेज को संभव बनाने वाले प्लेयर ना तो ट्रेविस हेड रहे और ना ही स्टीव स्मिथ. बल्कि वो प्लेयर हैं जॉश इंग्लिस (Josh Inglis).

इंग्लिस ने मुकाबले में 86 बॉल्स पर 120 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे. इंग्लिस ने मार्क वुड की बॉल पर सिक्स लगा ऑस्ट्रेलियन टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज रहा. सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 50 ओवर के किसी ICC इवेंट का भी ये सबसे बड़ा रन चेज रहा. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ किसी टीम का ये सबसे बड़ा रन चेज भी रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ने वाले इंग्लिश सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले शेन वॉटसन और रिकी पोंटिंग ने ये कारनामा किया था. शेन वॉटसन के नाम दो जबकि रिकी पॉन्टिंग के नाम इस टूर्नामेंट में एक सेंचुरी है. इंग्लिस की बात करें तो उन्होंने सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज T20I सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने महज 43 बॉल्स पर अपनी सेंचुरी पूरी की थी.

 ये भी पढ़ें: वो इतना सेल्फिश...बाबर ने सोचा भी नहीं होगा कि पाकिस्तानी दिग्गज उनको इतना गंदा सुना देंगे!

मैच में क्या हुआ?

बात मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.  इंग्लैंड के दो विकेट 43 रन पर आउट हो गए. सॉल्ट 10 और जेमी स्मिथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जो रूट और बेन डकेट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच 158 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. रूट 68 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद एक छोर को डकेट ने संभाले रखा और टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया. डकेट 165 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आखिरी के ओवर्स में जोफ्रा आर्चर ने 10 बॉल पर 21 रनों की उपयोगी पारी खेल इंग्लैंड के स्कोर को 350 रनों के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए. 

जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. 27 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए. हेड छह और स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हो गए. मैथ्यू शॉर्ट ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला. शॉर्ट ने 63 जबकि लाबुशेन ने 47 रनों की पारी खेली. इसके बाद जॉश इंग्लिस ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से लक्ष्य के पास पहुंचा दिया. कैरी 63 बॉल्स पर 69 रन बनाकर आउट हुए. रही सही कसर ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी कर दी. मैक्सवेल 15 बॉल पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने इंग्लिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को टारगेट तक पहुंचा दिया.
 

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: केएल राहुल को मिला मेडल, मोहम्मद शमी क्यों नाराज हो गए?