The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

केएल राहुल ने वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन का सरदर्द कैसे बढ़ा दिया?

कहीं धवन बैठे ना रह जाएं.

post-main-image
Kl Rahul ने तो Shikhar Dhawan का सरदर्द ही बढ़ा दिया (एपी फोटो)
केएल राहुल. टीम इंडिया की वनडे कप्तानी के लिए तैयार हैं. रेगुलर वनडे कप्तान रोहित शर्मा की चोट के चलते राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में इंडिया को लीड करेंगे. 19 जनवरी से शुरू हो रही इस वनडे सीरीज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने साफ किया कि वह रोहित की जगह वनडे में ओपनिंग का जिम्मा भी संभालेंगे. राहुल वनडे में भारत के लिए अलग-अलग पोजिशंस पर खेल चुके हैं. जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी टीम के लिए ओपनिंग करती रही है. राहुल ने इस बारे में कहा,
'पिछले 14-15 महीनों में मैंने नंबर 4, 5... टीम की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग पोजिशंस पर बैटिंग की है. रोहित के यहां ना होने के चलते मैं टॉप पर बैटिंग करूंगा. मैं कोई ऐसा बंदा नहीं हूं जिसके पास बहुत सारे प्लान और टारगेट्स हों. मैं एक बार में एक गेम पर फोकस करना चाहता हूं. इसी तरह मैंने अपनी क्रिकेट खेली है और मैं इसी तरह टीम को लीड करना चाहूंगा.'
बताते चलें कि T20I में राहुल पहले से ही इंडिया के लिए ओपन करते रहे हैं. बीते साल हुए T20 वर्ल्ड कप से धवन के बाहर होने के बाद राहुल ने ही ओपनिंग की थी. अब देखने वाली बात ये होगी कि टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल के साथ धवन या फिर रुतुराज गायकवाड़ को मौका देगा. राहुल ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वह टीम की कप्तानी के दौरान विराट कोहली और धोनी से मिली सीख का इस्तेमाल करेंगे. राहुल ने विराट कोहली के बाहर रहने के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. और ऐसा कहा जा रहा है कि अब कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद वह परमानेंट टेस्ट कैप्टन भी हो सकते हैं. अपनी कप्तानी के बारे में राहुल ने कहा,
'मैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे महान कप्तानों के अंडर खेला हूं. उम्मीद है कि टीम की कप्तानी करते वक्त मैं उनसे मिली सीख का इस्तेमाल कर पाऊंगा. इस रास्ते में मैं गलतियां भी करूंगा लेकिन मैं उन गलतियों से सीखूंगा और बेहतर करूंगा.'
बता दें कि इस वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी की दोपहर 2 बजे से पार्ल में खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही विराट कोहली लंबे वक्त के बाद बतौर प्लेयर उतरेंगे. आखिरी बार T20I और टेस्ट दोनों में वह इंडिया के लिए कप्तान के रूप में खेले थे. जबकि वनडे में भी सीन यही थी. अपनी आखिरी वनडे सीरीज में कोहली बतौर कप्तान ही खेले थे.