Ashwin और Bumrah के आगे Smith-Labuschagne कुछ कर नहीं पा रहे, ऐसे में Australia को David Warner से बहुत उम्मीद है. (एपी फोटो)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर है. दोनों टीमें अब तीसरे टेस्ट की तैयारी कर रही हैं. दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हारी ऑस्ट्रेलिया ने बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों की अपनी टीम घोषित कर दी है. चोटिल ओपनर डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की की टीम में वापसी हो गई है. खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर जो बर्न्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बर्न्स सीरीज की चार पारियों में 8, 51 नाबाद, 0 और 4 रन ही बना पाए थे. अपनी ग्रोइन इंजरी से उबर रहे वॉर्नर के तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है. पुकोव्स्की के पहले टेस्ट में ही खेलने की उम्मीद थी. लेकिन उन्हें कन्कशन के चलते सीरीज के पहले दोनों मैचों से बाहर बैठना पड़ा. हालांकि अब उनकी वापसी के बाद उम्मीद है कि वह सिडनी टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू कर लेंगे.
# वापस आए विल
चोट से वापसी कर रहे पेसर सीन एबॉट को भी टीम में जगह मिल गई है. वॉर्नर की वापसी का अर्थ है कि वह टीम में सीधी एंट्री कर लेंगे. हालांकि पुकोव्स्की के लिए किसी को जगह खाली करनी होगी. विक्टोरिया के रहने वाले पुकोव्स्की ने शेफील्ड शील्ड सीजन में ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि वह मिडिल ऑर्डर में भी खेल चुके हैं.
अगर पुकोव्स्की को ओपनिंग के लिए चुना गया तो मैथ्यू वेड नीचे बैटिंग करेंगे. ऐसे में लेफ्ट हैंडर ट्रेविस हेड को बाहर का रास्ता देखना होगा. इस सीरीज में उन्होंने अब तक 7, 38 और 17 रन ही बनाए हैं. इन बदलावों के बारे में क्रिकेट एयू के मुताबिक सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा,
'विल वापसी के फाइनल स्टेज में हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके अंदर कन्कशन का कोई लक्षण नहीं है. वह प्ले प्रोटोकॉल को पूरा करने और एक स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद सिडनी में खेलने के लिए फिट रहेंगे. जो बर्न्स को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. वह BBL टीम ब्रिसबेन हीट के पास लौट जाएंगे. डेविड वॉर्नर की चोट से रिकवरी सही चल रही है. अभी सिडनी टेस्ट में सात दिन बाकी हैं. उन्हें खेलने का पूरा मौका दिया जाएगा. सीन भी सेलेक्शन के लिए तैयार हैं.'
वॉर्नर इस हफ्ते मेलबर्न के नेट्स पर खेलते दिखे थे. अभी तक उनको सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए तैयार नहीं बताया गया है. लेकिन कैप्टन टिम पेन को लगता है कि वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं. आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है. टिम पेन (कैप्टन), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, मॉइसेज ऑनरिकेस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.