The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारत से हारते ही बेन स्टोक्स ने क्या कहते हुए संन्यास ले लिया?

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स अब वनडे नहीं खेलेंगे.

post-main-image
बेन स्टोक्स. फोटो: AP

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल-राउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स एक मैच और खेलकर वनडे को अलविदा कह देंगे. स्टोक्स का आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मंगलवार को खेला जाने वाला रॉयल लंदन इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला वनडे होगा. बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ हारने वाली इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे.

स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं. और वो अपने होम ग्राउंड डरहम में आखिरी मुकाबले के साथ अपने इस सफर पर पर विराम लगाएंगे. वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट स्टोक्स को 2019 वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में उनकी मैन विनिंग परफॉर्मेंस के लिए हमेशा याद रखेगा. उस सुपरओवर वाले फाइनल में स्टोक्स ने 84 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम के लिए टाइटल का रास्ता बनाया था.

बेन स्टोक्स ने साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ़ अपना वनडे डेब्यू किया था. तब से अब तक स्टोक्स ने इस फॉर्मेट में तीन शतक और 74 विकेट्स के साथ 2919 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में पिछले समर में इंग्लैंड ने रॉयल लंदन सीरीज़ के दौरान पाकिस्तान को 3-0 से क्लीनस्वीप किया था.

बेन स्टोक्स ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,

‘मैं डरहम में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलूंगा. मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. ये फैसला लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है. मैंने अपने साथियों के साथ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हर एक पल का मज़ा लिया है. जिसका सफर बेहद शानदार रहा.’

स्टोक्स ने आगे कहा,

'मेरे लिए ये फैसला लेना कठिन था. लेकिन इस बात को समझना मुश्किल नहीं था कि मैं अपने साथियों को अब इस फॉर्मेट में अपना 100% नहीं दे पा रहा हूं. क्योंकि इंग्लैंड के लिए खेलने वाले के लिए इससे कम कुछ भी नहीं हो सकता.'

स्टोक्स ने आगे ये भी बताया कि आखिर क्यों वो इस फॉर्मेट को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा,

'अब मेरे लिए तीन फॉर्मेट्स में खेलना संभव नहीं हो पा रहा. सिर्फ संभव ही नहीं मेरा शरीर और शेड्यूल भी मुझे इसका इजाज़त नहीं दे रहा. साथ ही मैं ये भी महसूस कर रहा हूं कि मैं किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह लेकर बैठा हूं, जो जॉस और टीम को अपना सबकुछ दे सकता है. अब कोई और क्रिकेटर तरक्की करेगा और इंग्लैंड के लिए खेलते हुए वैसी यादें बनाएगा, जैसी मैंने 11 सालों में बनाई हैं.'

उन्होंने आगे कहा,

'मुझे लगता है कि इस फैसले के बाद अब मैं टेस्ट क्रिकेट को अपना सबकुछ दे पाऊंगा. टेस्ट ही नहीं मैं T20I फॉर्मेट में भी अपना पूरा कमिटमेंट दे पाऊंगा.'

उन्होंने आगे अपने खेले वनडे मुकाबलों को याद करते हुए कहा,

'मैंने अब तक जितने भी 104 मुकाबले खेले वो सभी मुझे बेहद पसंद हैं. मेरा पास एक और मैच बचा है. और ये बेहद अच्छी फीलिंग है कि मैं अपने होमग्राउंड डरहम में अपना आखिरी मुकाबला खेलूंगा.'

बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. जो रूट के बाद उन्हें टेस्ट टीम में ये ज़िम्मेदारी दी गई है. लेकिन वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स के बल्ले से लंबे समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा. ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया है. बेन स्टोक्स ने वनडे के अलावा 83 टेस्ट मैच में 5280 रन और 182 विकेट चटकाए हैं. वहीं बात T20I क्रिकेट की करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 442 रन और 19 विकेट अपने नाम किए हैं.

रूट के बाद क्या था स्टोक्स का विनिंग फॉर्मूला!