जय शाह के सामने नहीं चली दादा की कप्तानी, 28 रन से हार गई उनकी टीम
मोटेरा स्टेडियम में दिखा BCCI ऑफिशियल्स का क्रिकेट.
Advertisement

सौरव गांगुली, जय शाह. फोटो: India Today
BCCI की 89वीं AGM यानी सालाना जनरल मीटिंग से एक दिन पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह समेत कई सदस्य एक फ्रेंडली मैच खेलते नज़र आए. ये मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर खेला गया. अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम को भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के सबसे ज़्यादा मैच मिले हैं. उसकी तैयारियों को परखने के लिए सौरव गांगुली और जय शाह ने अपनी-अपनी टीम बनाकर एक फ्रेंडली मैच खेला. इस मुकाबले में जय शाह की टीम सेक्रेटरी इलेवन ने दादा सौरव गांगुली की टीम प्रेसिडेंट इलेवन को 28 रनों से हरा दिया. जय शाह की सेक्रेटरी इलेवन ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 12 ओवर में 128 रन बनाए. सेक्रेटरी इलेवन के लिए सबसे ज़्यादा रन खुद कप्तान जय शाह ने बनाए. उन्होंने नॉट-आउट 38 रनों की पारी खेली. जवाब में दादा की प्रेसिडेंट इलेवन खेलने उतरी और सिर्फ 100 रन ही बना पाई. प्रेसिडेंट इलेवन के लिए सौरव गांगुली ने शानदार बैटिंग की और नॉट-आउट 53 रन बनाए. भले ही ये फ्रेंडली मैच हो लेकिन सौरव गांगुली ये तो कह ही सकेंगे कि मोटेरा में पहली फिफ्टी उनके नाम दर्ज है. प्रेसिडेंट इलेवन को इस स्कोर को चेज़ करने से रोकने में भी जय शाह का बड़ा रोल रहा. उन्होंने गेंदबाज़ी में 39 रन देकर दादा की टीम के दो विकेट चटकाए. इस फ्रेंडली मैच के बाद अब BCCI सालाना जनरल मीटिंग में आईपीएल और क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने जैसी चीज़ों पर चर्चा करेगी. इसके अलावा कोविड के बाद से भारतीय मेन्स टीम के अलावा बाकी क्रकेट ठहरा हुआ है. ऐसे में AGM में डॉमेस्टिक क्रिकेट, विमेन्स क्रिकेट, 2021 टी20 विश्वकप, 2023 क्रिकेट विश्वकप पर भी चर्चा होगी. 2021 के टी20 विश्वकप और 2023 के क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी भारत के पास है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement