The Lallantop

'बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से आउट कीजिए... ', KKR को BCCI का आदेश

पिछले कुछ दिनों से Mustafizur Rahman के IPL भविष्य को लेकर चर्चा चल रही थी. अब BCCI के इस फैसले के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है.

Advertisement
post-main-image
मुस्तफिजुर रहमान अब IPL 2026 का हिस्सा नहीं होंगे. (फोटो: PTI)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) अब IPL 2026 में KKR की टीम से नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा है. पिछले कुछ दिनों से उनके IPL भविष्य को लेकर चर्चा चल रही थी. अब BCCI के इस फैसले के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इस मामले में अपना रुख साफ कर दिया है और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को औपचारिक तौर पर निर्देश भेज दिए गए हैं. सैकिया ने कहा,

देश भर में चल रहे घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए, BCCI ने KKR फ्रेंचाइजी को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है और BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो BCCI उस रिप्लेसमेंट की इजाजत देगा.

Advertisement

दिसंबर 2025 में मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बात ने सियासत में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने तर्क दिया कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को IPL में शामिल करना ‘गलत’ है.

उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता संगीत सोम ने इस मामले में शाहरुख खान को भी घसीटा. यहां तक उन्होंने एक्टर को गद्दार तक कह दिया. बीजेपी नेता ने धमकी दी कि अगर शाहरुख अपने इस फैसले को नहीं बदलते तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: “शाहरुख खान गद्दार हैं, उन्हें देश में रहने का कोई हक नहीं”

Advertisement

संगीत सोम ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान जैसे लोग समय-समय पर बांग्लादेश और पाकिस्तान को सपोर्ट करते आए हैं. इन दोनों देशों में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है.

इस पूरे विवाद पर संगीत सोम के अलावा स्वामी रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर और शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने भी शाहरुख का विरोध किया. शाहरुख या KKR मैनेजमेंट की तरफ से अब तक इस बाबत कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

जैसे-जैसे आलोचना बढ़ती गई, BCCI पर दबाव बढ़ता गया. ऐसे में यह माना जा रहा था कि मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 का हिस्सा नहीं होंगे. अब BCCI सचिव देवजीत सैकिया के बयान से यह साफ भी हो गया है.

वीडियो: यूपी के ग़ाज़ियाबाद में पुलिस फर्जी मशीन से लोगों को बांग्लादेशी बता रही है? वायरल वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement