The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

डिफेंडिंग चैंपियन नेओमी ओसाका के साथ क्या खेल हो गया?

ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीतीं एश्ली बाटी.

post-main-image
नेओमी ओसाका हारकर हुईं बाहर (फोटो क्रेडिट : AP)
डिफेंडिंग चैंपियन नेओमी ओसाका (Naomi Osaka) को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं हैं. जबकि नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ली बाटी ने आसान जीत के साथ चौथे राउंड में जगह बना ली है. महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में नेओमी ओसाका को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने मात दी. 2 घंटे और 16 मिनट चले इस मुकाबले को अमांडा अनिसिमोवा ने 4-6, 6-4, 6-7 के अंतर से जीता. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंत में जीत अमांडा को मिली. इससे पहले चार बार की ग्रैंडस्लैम विनर नेओमी ओसाका ने मैच में जबरदस्त शुरुआत की. ओसाका ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. लेकिन दूसरे सेट में अमांडा अनिसिमोवा ने ओसाका को चारो खाने चित कर दिया. रैंकिंग में नंबर 60 पर काबिज़ अनिसिमोवा ने दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया. इसके बाद मैच का परिणाम तीसरे सेट में निकला. जहां 20 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने टाई-ब्रेकर में ओसाका को 10-5 के अंतर से हराकर मुकाबला अपने नाम किया. अब चौथे राउंड में अमांडा का सामना नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ली बाटी से होगा. जिन्होंने कमीला जॉर्जी को सीधे सेटों में 6-2 6-3 से मात दी है. #Ash Barty vs Camila Giorgi बता दें कि एश्ली बाटी शानदार फॉर्म में हैं. और पिछले सीजन उन्होंने पांच WTA टाइटल अपने नाम किये थे. और अब उनकी निगाहें अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर है. एश्ली बाटी ने 2020 में यहां सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. जबकि 2019 और 2021 में वह क्वॉर्टरफाइनल तक खेली थीं. 30वीं वरीयता प्राप्त कमीला जॉर्जी को हराने के बाद एश्ली बाटी ने कहा,
'मेरे ख्याल से आज का खेल शानदार रहा. मैंने अपने सर्विस गेम पर काफी ध्यान दिया. और मोमेंटम को बनाए रखा. कमीला बहुत अच्छे से बॉल हिट करती है. 0-40 से पिछड़ने के बाद मैंने अच्छी वापसी की. और कुछ शानदार शॉट्स भी लगाए. कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन रहा.'
बता दें कि पिछले 44 सालों से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी ने सिंगल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीता है. आखिरी बार 1978 में क्रिस्टीन ओ नील ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. अब दो बार की ग्रैंडस्लैम विनर बाटी का सामना अनिसिमोवा से होगा. इससे पहले दोनों खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम में सिर्फ एक बार ही भिड़ी हैं. फ्रेंच ओपन 2019 में बाटी ने अमांडा अनिसिमोवा को 6-7(4), 6-3, 6-3 से मात दी थी.