The Lallantop

'एशिया कप में रोहित के साथ पारी शुरू करेंगे विराट कोहली'

विराट के बिना नहीं चलेगा टीम इंडिया का काम!

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली, रोहित शर्मा. फोटो: File Photo

भारतीय क्रिकेट टीम कैलेंडर आजकल काफी व्यस्त है. अभी वेस्टइंडीज़ से सीरीज़ खत्म भी नहीं हुई थी कि ज़िम्बाब्वे और फिर एशिया कप का शेड्यूल आ गया. एशिया कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से वनडे और T20I मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इन सीरीज़ के ठीक बाद भारत को T20I विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

और इतने बिज़ी शेड्यूल में रोहित, बुमराह समेत कई सीनियर प्लेयर्स को बीच-बीच में रेस्ट दिया जा रहा है. लेकिन एक खिलाड़ी है, जिसे रेस्ट दें या मौके, बवाल होना तय रहता है. इस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है. और ये पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. और अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने इन पर एक बड़ा कमेंट किया है. पार्थिव को लगता है कि एशिया कप में विराट की वापसी होगी. और यहां वो पारी शुरू करते भी दिख सकते हैं.

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा,

Advertisement

'विराट कोहली की क़ाबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है. लेकिन ये सिर्फ उनकी फॉर्म और किस पोज़ीशन पर टीम उन्हें खिलाना चाहती है, उसके बारे में है. इसलिए मुझे लगता है कि एशिया कप सिर्फ विराट के लिए ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बेहद ज़रूरी टूर्नामेंट रहने वाला है. उन्हें इस टूर्नामेंट में सही कॉम्बिनेशन मिलता है या नहीं. मैं कॉम्बिनेशन के बारे में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वो टीम की सफलता का रास्ता है.'

उन्होंने आगे ये भी कहा कि विराट कोहली भारत के लिए पारी शुरू करते दिख सकते हैं. पार्थिव ने कहा,

'अगर केएल राहुल फिट नहीं होते हैं, तो आप विराट कोहली को एशिया कप में पारी शुरू करते देख सकते हैं. वो एशिया कप में मौजूद रहेंगे और भारत कई ओपनर्स को आज़माएगा. वैसे भी विराट पहले RCB के लिए पारी शुरू करते हुए काफी सहज दिखे हैं. जब भी वो वहां(IPL) पारी शुरू करने आए उनके लिए वो सीज़न काफी बड़ा रहा.' 

Advertisement

विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. इंग्लैंड के खिलाफ़ विराट कोहली ना तो T20I में चले और ना ही वनडे सीरीज़ में. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ वनडे और T20I सीरीज़ से बाहर रखा गया. अब अगर विराट कोहली को T20I विश्वकप या आगे की प्लानिंग में रखना है, तो उन्हें एशिया कप में ज़रूर आज़माना होगा.

एशिया कप में कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

Advertisement