The Lallantop

अर्शदीप सिंह ने डाली कमाल की बॉल, वीडियो देख फैन्स बोले- 'BGT में नहीं ले जाना...'

Border Gavaskar trophy में Jasprit Bumrah के अलावा कोई और इंडियन पेसर खास इम्प्रेस नहीं कर पाया. जिसके बाद फैन्स Arshdeep Singh को इंडियन टीम में शामिल करने की बात कर रहे हैं.

post-main-image
अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है (फोटो: AP)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar trophy) खत्म हुए कुछ दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके इंडियन टीम की काफी चर्चा हो रही है. या फिर यूं कहें कि इंडियन टीम के खराब प्रदर्शन की चर्चा हो रही है. बैटिंग में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को छोड़कर सबका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा. वहीं, बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथी की कमी इंडियन टीम को काफी खली. इस सब बातों के बीच अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की एक बॉल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको लेकर फैन्स इंडियन टीम मैनेजमेंट से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

दरअसल, इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप के अकाउंट से अर्शदीप सिंह के एक बॉल का वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें वो लेफ्ट हैंड के बैटर को एक गजब  की इनस्विंग बॉल डालते हैं. गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर आती है और बेल्स ले उड़ती है. उनकी इस बॉल की कॉमेंटेटर्स भी खूब तारीफ करते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आते ही फैन्स की तरफ से तरह-तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,

“अर्शदीप को टेस्ट टीम में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है?”

एक और यूजर ने लिखा,

“सेलेक्टर्स को सिराज की जगह अर्शदीप को मौका देना चाहिए.”

एक और यूजर ने लिखा,

“अर्शदीप को बस सपोर्ट और सही मार्गदर्शन चाहिए, वो हमारे अगले जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं.”

एक और यूजर ने लिखा,

“वाह! ये तो जबरदस्त बनाना स्विंग है. उन्हें हर्षित राणा की जगह क्यों नहीं चुना गया?”

बात अर्शदीप की करें तो टीम इंडिया के लिए आठ वनडे और 60 T20I इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो अर्शदीप के नाम कुल 21 मैच हैं. जिसकी 37 इनिंग्स में वो कुल 66 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 30.37 का रहा है.  वहीं बांए हाथ के पेसर ने साल 2023 में केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. उन्होंने तब पांच मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे.

बुमराह का दे सकते हैं साथ

बात ऑस्ट्रेलियन टूर की करें तो जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 13.06 की बेहतरीन औसत से कुल 32 विकेट्स अपने नाम किए. ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज में बुमराह ने कुल 908 बॉल्स डालीं. बुमराह के अलावा बाकी इंडियन पेसर्स कुल 2106 बॉल्स डालीं, जिसमें उनके नाम महज 40 विकेट्स रहे. जिसमें सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और आकाशदीप सिंह शामिल रहे. बुमराह के बाद सबसे ज्यादा 20 विकेट्स सिराज के नाम रहे. लेकिन वो कुछ इनिंग्स को छोड़कर असरदार नहीं नजर आए. इन बॉलर्स के परफॉर्मेंस को देखने के बाद फैन्स का मानना है कि अर्शदीप इंडियन टीम के लिए टेस्ट में भी एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.

वीडियो: अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह पर पाकिस्तान अब ऐसे आरोप लगा रहा