सिनेमा से जुड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट चाहते हैं या कम समय में फिल्मी दुनिया से जुड़ी ज़्यादा से ज़्यादा खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए, 'द क्राउन' वेब सीरीज़ के सेट से कितने करोड़ रुपयों की चोरी हो गई, कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' की चौथी कंटेस्टेंट कौन बनीं और अरशद वारसी को अपने किस पोस्ट के लिए ट्रोलिंग सहनी पड़ी?
1. ऑस्कर शॉर्टलिस्टेड डॉक्यूमेंट्री के एक्टर को यूक्रेन से सुरक्षित निकाला
यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध छिड़ चुका है. यूक्रेन में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं. डॉक्यूमेंट्री 'फ्ली' की प्रोड्यूसर मोनिका ने बताया कि उन्होंने ऑस्कर शॉर्टलिस्टेड डॉक्यूमेंट्री 'द डिस्टेंट बार्किंग ऑफ डॉग्स' में काम करने वाले एक्टर Oleg Afanasyev और उनके परिवार को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. मोनिका ने लोकल प्रोडक्शन हाउस की मदद से Oleg को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है.
2. 'स्क्विड गेम' स्टार अनुपम त्रिपाठी पॉडकास्ट ड्रामा सीरीज़ में हिस्सा लेंगे
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली 'स्किवड गेम' सीरीज़ के एक्टर अनुपम त्रिपाठी जल्द ही ऑडियो सीरीज़ 'स्कैमर्स' में काम करेंगे. अनुपम इस सीरीज़ में अपनी आवाज़ देंगे.
अरशद वारसी ने यूक्रेन हमले पर मीम डाला, लोग भड़क गए
अरशद का ये ह्यूमर लोग पचा नहीं पाए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
वो इंडिया के टेलीमार्केटर बनेंगे जो बाद में स्कैमर बन लोगों से पैसे ऐंठने लगता है.
3. अमेरिकन सीरीज़ 'द क्राउन' के सेट से डेढ़ करोड़ के प्रॉप चोरी
अमेरिकन पॉपुलर सीरीज़ 'द क्राउन' के सेट से बड़ी चोरी हो गई है. सेट से 350 एंटीक आइटम्स चुराए गए हैं. जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आस-पास की बताई जा रही है.
4. 'केसरी' के डायरेक्टर अनुराग सिंह संग काम करेंगे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने रिसेंटली 'हीरोपंती 2' की शूटिंग खत्म की है. खबर है कि वो अब 'केसरी' के डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म में दिखेंगे. जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.
5. विजय देवरकोंडा की अगली तेलुगु फिल्म में कियारा अडवाणी?
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की अगली तेलुगु फिल्म में कियारा अडवाणी नज़र आ सकती हैं. ये फिल्म शिवा निरवाना के डायरेक्शन में बनेगी. सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक ये फ्लोर पर आ जाएगी.
6. साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में दिखेंगे कपिल शर्मा
कपिल के शो पर पहुंचे डायरेक्टर-प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अनाउंसमेंट की कि उनकी अगली फिल्म में कपिल शर्मा होंगे. फिलहाल वो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अगले दो महीनों में इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे.
7. रेसलिंग चैम्पियन बबिता फोगाट बनीं 'लॉकअप' की चौथी कंटेस्टेंट
कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' की चौथी कंटेस्टेंट फेमस रेसलिंग चैम्पियन बबिता फोगाट बनी हैं. शो से उनका प्रोमो भी आ गया है.
उनके अलावा पूनम पांडे, निशा रावल और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी शो के कंटेस्टेंट होंगे.
8. प्रभास की फिल्म 'राधे-श्याम' का गाना 'जान है मेरी' आ गया
प्रभास और पूजा हेगड़े की मच अवेटेड फिल्म 'राधे-श्याम' का गाना 'जान है मेरी' आज रिलीज़ हो गया. इस रोमांटिक ट्रैक को अमाल मलिक ने कम्पोज़ किया है और आवाज़ दी है अरमान मलिक ने.
9. अनुभव सिन्हा की एंथोलॉजी फिल्म में दिखेंगी तापसी पन्नू
तापसी पन्नू जल्द ही अनुभव सिन्हा की एंथोलॉजी फिल्म में नज़र आएंगी. एंथोलॉजी फिल्म की एक कहानी में वो लीड किरदार निभाएंगी.
जिसे डायरेक्ट करेंगे 'चमेली' और 'ये साली ज़िंदगी' फेम सुधीर मिश्रा.
10. यूक्रेन-रूस की लड़ाई के बीच सोनू सूद की अपील
यूक्रेन-रूस की लड़ाई पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. सोनू सूद ने भी इंडियन एंबेसी से अपील की. सोनू ने ट्वीट में लिखा कि यूक्रेन में फंसे 18 हज़ार स्टूडेंट्स और परिवार वालों को किसी भी वैकल्पिक विधि से बाहर निकाला जाए.
11. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच मीम शेयर कर बुरा फंसे अरशद
अरशद वारसी अचानक से लोगों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल अरशद ने रूस-यूक्रेन हमले के कॉन्टेक्स्ट में अपनी फिल्म 'गोलमाल' से जुड़ा एक मीम शेयर किया था. मीम में फ्रांस, जर्मनी और यूएस के टकराव को लेकर चीज़ें दिखाई गई थीं. अरशद का ये ह्यूमर लोग पचा नहीं पाए. उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. किसी ने कहा कि लोग मर रहे हैं और अरशद को जोक सूझ रहा है. किसी ने कहा ये मज़ाक का वक्त नहीं. बात इतनी बढ़ी किअरशद को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा.
12. 'वलीमई' स्क्रीनिंग के वक्त थिएटर के बाहर फेंके गए पेट्रोल बम
कोयंबतूर में साउथ स्टार अजीत की फिल्म 'वलीमई' को देखने पहुंची ऑडिएंस पर पेट्रोल बम फेंके गए. घटना 24 फरवरी की है. थिएटर में फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी. तभी वहां आए दो बाइक सवारों ने पेट्रोल बम फेंके. जिसमें एक शख्स के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
13. मशहूर यू-ट्यूबर लिली सिंह हॉस्पिटल में एडमिट
फेमस यूट्यूबर और टीवी होस्ट लिली सिंह ने इंस्टा पोस्ट करके बताया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ओवरी में गांठ की शिकायत थी.
जिस वजह से उन्हें एडमिट करवाया गया.
14. प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखी
रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़े हालतों पर प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें यूक्रेन के हालात दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के बीच अफरा-तफरी है. स्टेशन्स अंडरग्राउंड बंकर्स में तब्दील हो चुके हैं.
प्रियंका ने लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा कि यूक्रेन के हालात डरावने हैं. वॉर में बेगुनाह और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.
15. यूक्रेन के जिस शहर में छिड़ी लड़ाई वहां से RRR का कनेक्शन
यूक्रेन की राजधानी कीव में युद्ध का माहौल है. इंडियन फिल्ममेकर्स के लिए भी यूक्रेन फेवरेट शूटिंग स्पॉट रहा है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. पिछले साल एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म 'RRR' के गाने Naatu Naatu की शूटिंग भी कीव में ही की थी. पूरी टीम के साथ वो यूक्रेन पहुंचे थे. टीम ने सोशल मीडिया पर शूटिंग लोकेशन्स से काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. इनके अलावा ए.आर. रहमान की '99 सॉन्ग' की शूटिंग भी यहीं हुई थी.
16. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को बॉम्बे हाईकोर्ट से नोटिस
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को निर्देश दिए हैं कि वो बीएमसी के उस नोटिस के खिलाफ रिप्रेजेंटेशन फाइल करें, जो उन्हें उनके घर प्रतीक्षा के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए मिला था. अमिताभ बच्चन ने बीएमसी के इस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें ये आदेश दिए हैं.
17. छह साल बाद फिर से कोलैबरेट करेंगे गुरु रंधावा-बोहेमिया
गुरु रंधावा और बोहेमिया जल्द ही एक नए म्यूज़िक वीडियो 'पंजाबियां दी धी' में साथ काम करते दिखेंगे. दोनों ने छह साल पहले पंजाबी सॉन्ग, 'पटोला' में साथ काम किया था. 'पंजाबियां दी धी' गाने को गुरु रंधावा ने कम्पोज़ किया है. जिसे 03 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. इस वीडियो को भूषण कुमार की टी सीरीज़ के द्वारा बनाया जायेगा.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर भी शेयर किया जाता है.
3. अमेरिकन सीरीज़ 'द क्राउन' के सेट से डेढ़ करोड़ के प्रॉप चोरी
अमेरिकन पॉपुलर सीरीज़ 'द क्राउन' के सेट से बड़ी चोरी हो गई है. सेट से 350 एंटीक आइटम्स चुराए गए हैं. जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आस-पास की बताई जा रही है.
4. 'केसरी' के डायरेक्टर अनुराग सिंह संग काम करेंगे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने रिसेंटली 'हीरोपंती 2' की शूटिंग खत्म की है. खबर है कि वो अब 'केसरी' के डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म में दिखेंगे. जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.
5. विजय देवरकोंडा की अगली तेलुगु फिल्म में कियारा अडवाणी?
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की अगली तेलुगु फिल्म में कियारा अडवाणी नज़र आ सकती हैं. ये फिल्म शिवा निरवाना के डायरेक्शन में बनेगी. सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक ये फ्लोर पर आ जाएगी.
6. साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में दिखेंगे कपिल शर्मा
कपिल के शो पर पहुंचे डायरेक्टर-प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अनाउंसमेंट की कि उनकी अगली फिल्म में कपिल शर्मा होंगे. फिलहाल वो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अगले दो महीनों में इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे.
7. रेसलिंग चैम्पियन बबिता फोगाट बनीं 'लॉकअप' की चौथी कंटेस्टेंट
कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' की चौथी कंटेस्टेंट फेमस रेसलिंग चैम्पियन बबिता फोगाट बनी हैं. शो से उनका प्रोमो भी आ गया है.
8. प्रभास की फिल्म 'राधे-श्याम' का गाना 'जान है मेरी' आ गया
प्रभास और पूजा हेगड़े की मच अवेटेड फिल्म 'राधे-श्याम' का गाना 'जान है मेरी' आज रिलीज़ हो गया. इस रोमांटिक ट्रैक को अमाल मलिक ने कम्पोज़ किया है और आवाज़ दी है अरमान मलिक ने.
9. अनुभव सिन्हा की एंथोलॉजी फिल्म में दिखेंगी तापसी पन्नू
तापसी पन्नू जल्द ही अनुभव सिन्हा की एंथोलॉजी फिल्म में नज़र आएंगी. एंथोलॉजी फिल्म की एक कहानी में वो लीड किरदार निभाएंगी.
10. यूक्रेन-रूस की लड़ाई के बीच सोनू सूद की अपील
यूक्रेन-रूस की लड़ाई पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. सोनू सूद ने भी इंडियन एंबेसी से अपील की. सोनू ने ट्वीट में लिखा कि यूक्रेन में फंसे 18 हज़ार स्टूडेंट्स और परिवार वालों को किसी भी वैकल्पिक विधि से बाहर निकाला जाए.
11. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच मीम शेयर कर बुरा फंसे अरशद
अरशद वारसी अचानक से लोगों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल अरशद ने रूस-यूक्रेन हमले के कॉन्टेक्स्ट में अपनी फिल्म 'गोलमाल' से जुड़ा एक मीम शेयर किया था. मीम में फ्रांस, जर्मनी और यूएस के टकराव को लेकर चीज़ें दिखाई गई थीं. अरशद का ये ह्यूमर लोग पचा नहीं पाए. उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. किसी ने कहा कि लोग मर रहे हैं और अरशद को जोक सूझ रहा है. किसी ने कहा ये मज़ाक का वक्त नहीं. बात इतनी बढ़ी किअरशद को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा.
12. 'वलीमई' स्क्रीनिंग के वक्त थिएटर के बाहर फेंके गए पेट्रोल बम
कोयंबतूर में साउथ स्टार अजीत की फिल्म 'वलीमई' को देखने पहुंची ऑडिएंस पर पेट्रोल बम फेंके गए. घटना 24 फरवरी की है. थिएटर में फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी. तभी वहां आए दो बाइक सवारों ने पेट्रोल बम फेंके. जिसमें एक शख्स के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
13. मशहूर यू-ट्यूबर लिली सिंह हॉस्पिटल में एडमिट
फेमस यूट्यूबर और टीवी होस्ट लिली सिंह ने इंस्टा पोस्ट करके बताया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ओवरी में गांठ की शिकायत थी.
14. प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखी
रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़े हालतों पर प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें यूक्रेन के हालात दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के बीच अफरा-तफरी है. स्टेशन्स अंडरग्राउंड बंकर्स में तब्दील हो चुके हैं.
15. यूक्रेन के जिस शहर में छिड़ी लड़ाई वहां से RRR का कनेक्शन
यूक्रेन की राजधानी कीव में युद्ध का माहौल है. इंडियन फिल्ममेकर्स के लिए भी यूक्रेन फेवरेट शूटिंग स्पॉट रहा है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. पिछले साल एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म 'RRR' के गाने Naatu Naatu की शूटिंग भी कीव में ही की थी. पूरी टीम के साथ वो यूक्रेन पहुंचे थे. टीम ने सोशल मीडिया पर शूटिंग लोकेशन्स से काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. इनके अलावा ए.आर. रहमान की '99 सॉन्ग' की शूटिंग भी यहीं हुई थी.
16. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को बॉम्बे हाईकोर्ट से नोटिस
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को निर्देश दिए हैं कि वो बीएमसी के उस नोटिस के खिलाफ रिप्रेजेंटेशन फाइल करें, जो उन्हें उनके घर प्रतीक्षा के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए मिला था. अमिताभ बच्चन ने बीएमसी के इस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें ये आदेश दिए हैं.
17. छह साल बाद फिर से कोलैबरेट करेंगे गुरु रंधावा-बोहेमिया
गुरु रंधावा और बोहेमिया जल्द ही एक नए म्यूज़िक वीडियो 'पंजाबियां दी धी' में साथ काम करते दिखेंगे. दोनों ने छह साल पहले पंजाबी सॉन्ग, 'पटोला' में साथ काम किया था. 'पंजाबियां दी धी' गाने को गुरु रंधावा ने कम्पोज़ किया है. जिसे 03 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. इस वीडियो को भूषण कुमार की टी सीरीज़ के द्वारा बनाया जायेगा.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर भी शेयर किया जाता है.
Advertisement
Advertisement