स्पेस साइंस के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आई है, इंसानों के मल को रीसाइकिल करना. इसके लिए अमेरिका की सरकारी स्पेस एजेंसी 'नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (NASA) ने एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें आपको अंतरिक्ष में इंसानों के मल, पेशाब और उल्टी को रीसाइकिल करने का तरीका बताना है. कॉन्टेस्ट का नाम है- लूनारीसाइकिल चैलेंज (LunaRecycle Challenge). जो इस 'पहेली' को सुलझाएगा, उसे मिलेंगे पूरे 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर. यानी करीब 25.81 करोड़ रुपये. ये अंतरिक्ष में इंसान की मौजूदगी को सस्टेनेबल बनाने की एक कोशिश है.
अंतरिक्ष में 96 बैगों में पड़ा है मानव मल, निपटाने का आइडिया दिलवाएगा 25 करोड़ रुपये!
NASA ने एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है, जिसे जीतने पर 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 25.81 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस कॉन्टेस्ट का नाम LunaRecycle Challenge है. आइए जानते हैं कि इस कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए क्या करना होगा?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चांद पर अभी 96 बैग्स में इंसानी मल पड़ा हुआ है, जो अपोलो मिशन के दौरान छोड़ा गया था. अब नासा नहीं चाहता कि आगे के मिशन में ये गंदगी और बढ़े. इसलिए वो पूरी दुनिया के लोगों से कह रहा है कि कोई ऐसा टेक्नोलॉजी बनाओ, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों का वेस्ट रीसाइकिल हो सके.
चाहे वो चांद पर लंबे समय तक रहने की बात हो या फिर लंबी दूरी के स्पेस मिशन, इस वेस्ट को हैंडल करना ज़रूरी है. नासा की वेबसाइट पर साफ लिखा है,
"नासा सस्टेनेबल स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए प्रतिबद्ध है. जैसे-जैसे हम भविष्य के मानव अंतरिक्ष मिशनों की तैयारी कर रहे हैं, हमें ये सोचना होगा कि विभिन्न वेस्ट स्ट्रीम्स, जैसे ठोस कचरे को कैसे कम किया जाए- साथ ही इसे कैसे स्टोर, प्रोसेस और रीसाइकिल किया जाए, ताकि पृथ्वी पर बहुत कम वेस्ट या वेस्ट वापस लाने की जरूरत ही ना पड़े."
इस चैलेंज का फायदा सिर्फ अंतरिक्ष तक सीमित नहीं है. नासा का मानना है कि इससे धरती पर भी रीसाइक्लिंग के नए तरीके निकल सकते हैं, चाहे वो पूरी तरह नई टेक्नोलॉजी हो, जहरीले कचरे को कम करने की प्रक्रिया हो या फिर छोटे लेवल की मशीनें, जो दुनिया के कोने-कोने में इस्तेमाल की जा सकें.
अभी नासा पहले राउंड की एंट्रीज देख रहा है. 31 मार्च 2025 को पहले फेज की एंट्री की डेडलाइन थी. अब नासा जल्द ही बेस्ट आइडियाज को चुनेगा. इसके बाद कॉन्टेस्ट जीतने वालों को 3 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा.
वीडियो: 'आप इंसान हैं या AI?' ; जज ने कोर्ट में वकील की मौज ले ली