The Lallantop
Logo

ये कैमल टो क्या होता है जिसके चक्कर में लड़कियां लंबे टॉप्स पहनती हैं

जींस की फिटिंग और ऊंट के पैर का रिश्ता क्या है?

घर में चूहे हो गए हैं. इतवार को अलमारी खोली तो अंदर दो चूहे नाच रहे थे. पूरी अलमारी खाली करनी पड़ी. उसमें से निकली एक पुरानी जींस. पुरानी जींस सुनकर क्या नॉस्टैल्जिया होता है न? डेढ़ साल के लॉकडाउन में वो बेचारी जींस भूली-बिसरी हो गई थी. मैंने ट्राई की और आदतन अपनी रूममेट को दिखाया. कि देखो वज़न बढ़ गया, फिर भी पुरानी जींस फिट आ रही है. रूममेट ने ऊपर से नीचे तक देखा, फिर कहा- कैमल टो दिख रहा है. पर ठीक है. देखें वीडियो.