गुरुग्राम में 8 फरवरी की रात बीजेपी की एक महिला नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप नेता के पति पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति को शक था कि महिला नेता का किसी दूसरे आदमी के साथ रिलेशन है. महिला नेता का नाम मुनेश गोदारा था, वह 40 साल की थीं. पति का नाम सुनील गोदारा है. दोनों गुरुग्राम के सेक्टर 93 के हाउसिंग सोसायटी के आठवें फ्लोर पर किराये से रहते थे. खुद का घर हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले में है.
BJP नेता मुनेश गोदारा फोन पर बात कर रही थी, पति ने अफेयर के शक में गोली मार दी
बीजेपी नेता ने दम तोड़ने से पहले फोन पर पति के गोली चलाने के बारे में बताया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)

.webp)
.webp)
.webp)

.webp)
