फरीदाबाद का बल्लभगढ़. यहां का एक प्राइवेट स्कूल. प्रमित (बदला हुआ नाम) स्कूल के लिए निकल चुका था और रास्ते में था. तभी उसे किनारे एक कैन पड़ा दिखाई दिया. उसने उसे उठा लिया. सोचा डिऑडरेंट का कैन है. क्लास में खुशबू के लिए छिड़क दिया जाए तो सही रहेगा. सभी बच्चे प्रेयर के लिए निकले हुए थे. जब वापस आए, तब प्रमित ने क्लास में उस कैन से स्प्रे कर दिया. लेकिन आखिर ये पेपर स्प्रे होता क्या है?, कैसे काम करता है पेपर स्प्रे?, कहां इस्तेमाल होता है पेपर स्प्रे?, गलती से स्प्रे हो जाए तो क्या करें?, क्या पेपर स्प्रे अपने पास रख सकते हैं? जानिए इस वीडियो में देखिए.
क्या होता है पेपर स्प्रे, जो आत्मसुरक्षा से लेकर भीड़ को कंट्रोल करने तक में इस्तेमाल होता है
पानी से धोने पर भी नहीं छूटता ये स्प्रे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement