लता भगवान करे: जो पति के इलाज के लिए 62 की उम्र में मैराथन दौड़ गईं
लता की कहानी पर अब फिल्म भी बन चुकी है.
Advertisement
लता भगवान करे. महाराष्ट्र के बारामती ज़िले के एक गांव में रहती हैं. अभी 68 साल की हैं. मैराथन रनर के नाम से जानी जाती हैं. साल 2014 तक कोई उनका नाम नहीं जानता था, लेकिन उस साल कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने मैराथन रेस में हिस्सा लिया, जीत हासिल की और हर कोई उन्हें जानने लगा. दरअसल, उस साल लता के पति काफी बीमार हो गए थे. उनके इलाज के लिए पैसे नहीं थे. पैसे पाने के लिए ही लता ने मैराथन में हिस्सा लिया था.
Advertisement
Advertisement