The Lallantop
Logo

सेहत: क्या है इयर लोब क्रीज थ्योरी क्या है? क्या इससे आने वाले हार्ट अटैका का पता चल जाता है?

ईयर लोब यानी कानों के निचले हिस्से को देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि हार्ट अटैक पड़ने वाला है?

Advertisement

हार्ट अटैक के केसेस एकदम से बढ़ गए हैं. युवाओं को भी हार्ट अटैक पड़ रहे हैं. किसी को नाचते-नाचते तो किसी को जिम में एक्सरसाइज करते हुए. ज़ाहिर सी बात है लोगों में इसको लेकर चिंता और डर है. और सोशल मीडिया को लोगों के इस डर को भुनाना खूब आता है. इसलिए आजकल सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं, जो दावा करते हैं कि ईयर लोब यानी कानों के निचले हिस्से को देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि हार्ट अटैक पड़ने वाला है? आज सेहत में जानेंगे इसी थ्योरी के बारे में. क्या है ये थ्योरी क्या सच में इससे हार्ट अटैक पड़ता है? 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement