The Lallantop
Logo

सेहत: एक ऐसी सर्जरी जिसमें बिना पट्टी और दवाई के चश्मा झट से हट जाता है

सिर्फ 30 सेकंड में चश्मा हमेशा के लिए हट जाएगा

टचलेस लेसिक सर्जरी क्या होती है? कौन लोग ये सर्जरी करवा सकते हैं? चश्मे का नंबर घटता या बढ़ता रहता है, तो क्या ये सर्जरी करवा सकते हैं? सर्जरी के बाद नंबर दोबारा आ सकता है? टचलेस लेसिक सर्जरी कैसे की जाती है? इस सर्जरी से पहले और बाद में किन बातों का ख्याल रखें? और इस सर्जरी के साइड इफ़ेक्ट? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे सेहत के इस एपिसोड में.