लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे ठंड के मौसम में आपको खांसी , ज़ुकाम ज़्यादा क्यों होता है और इससे निपटने के लिए क्या करें? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. स्लिप डिस्क को लेकर एक बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी आज दूर करते हैं और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. ठंड के मौसम में जंक फ़ूड खाने का इतना मन क्यों करता है? देखिए वीडियो.