The Lallantop
Logo

सेहत: खाना, पानी निगलने में तकलीफ़ होती है, एसीडिटी होती है तो ये वीडियो ज़रूर देखें

कुछ लोगों को न सिर्फ़ सॉलिड खाना, बल्कि लिक्विड निगलने में भी समस्या होती है. खाना गले में ही अटकने लगता है. इसका इलाज क्या है?

Advertisement

कई बार खाना निगलने में थोड़ी परेशानी होती है. तब इंसान अक्सर पानी पीकर खाने की कौर निगलता है. पर अगर आपको हर कौर निगलने के लिए पानी पीने की ज़रुरत पड़ती है तो ये चिंता की बात है. इसका मतलब है आप नॉर्मली खाना नहीं निगल पा रहे. वहीं कुछ लोगों को न सिर्फ़ सॉलिड खाना, बल्कि लिक्विड निगलने में भी समस्या होती है. खाना गले में ही अटकने लगता है. उल्टी हो जाती है, जिसमें खाना बाहर निकल आता है. ऐसा होता है एकेलेसिआ कार्डीया नाम की बीमारी के कारण. इसलिए अगर खाना निगलने में समस्या हो रही है तो अलर्ट हो जाएं. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसका इलाज क्या है?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement