The Lallantop
Logo

सेहत: क्यों सेंट की ख़ुशबू से सिर चकराता है और तबियत ख़राब होती है?

कभी,कभी कुछ ऐसी ख़ुशबू, अगरबत्ती या परफ्यूम होते हैं न, जिनको सूंघते ही चक्कर आने लगते हैं. सिर में दर्द होने लगता है.

Advertisement

कभी,कभी कुछ ऐसी ख़ुशबू, अगरबत्ती या परफ्यूम होते हैं न, जिनको सूंघते ही चक्कर आने लगते हैं. सिर में दर्द होने लगता है. कभी-कभी छींके या मतली सी आती है? सब के साथ होता है ये. पर इसकी इंटेंसिटी हर इंसान में अलग होती है. जैसे हो सकता है आपको किसी ख़ुशबू से कोई ख़ास फ़र्क न पड़े. पर वहीं एक दूसरे इंसान को सिर में दर्द होने लगे, आंखों से पानी आने लगे या स्किन पर कोई रिएक्शन हो जाए. ऐसा होता है स्मेल एलर्जी या कुछ लोग परफ्यूम एलर्जी भी कहते हैं, उसके कारण. जानने के लिए देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement