महिलाओं को हर महीने पीरियड्स आने से पहले PMS की समस्या होती है. PMS यानी 'प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम'. PMS की वजह से महिलाओं को मूड स्विंग्स होते हैं. ऐसे होने पर वे कभी खुश, कभी गुस्सा, कभी उदास तो कभी चिड़चिड़ी हो जाती हैं. ये दिक्कत पीरियड्स आने से करीब 1 दिन पहले शुरू हो जाती है. इस की वजह है हॉर्मोन्स. अब ये चिड़चिड़ापन सिर्फ महिलाओं में नहीं पुरुषों में भी देखा जाता है. वे भी बात-बात पर या बिना वजह के गुस्सा हो जाते हैं. पुरुष भी चिड़चिड़ापन, घबराहट, डिप्रेशन और सुस्ती का सामना करते हैं. तो क्या पुरुषों के साथ भी PMS की समस्या हो रही है, लेकिन पुरुषों को पीरियड्स नहीं आते? तो फिर ऐसा हो क्यों रहा है, चलिए डॉक्टर से जानते हैं. देखें वीडियो.
सेहत: पुरुष बिना वजह गुस्सा क्यों हो जाते हैं? क्या टेस्टोस्टेरोन कम होना है वजह?
महीने पीरियड्स आने से पहले PMS की वजह से महिलाओं को मूड स्विंग्स होते हैं. ऐसे होने पर वे कभी खुश, कभी गुस्सा, कभी उदास तो कभी चिड़चिड़ी हो जाती हैं. अब ये चिड़चिड़ापन सिर्फ महिलाओं में नहीं पुरुषों में भी देखा जाता है. वे भी बात-बात पर या बिना वजह के गुस्सा हो जाते हैं. पुरुष भी चिड़चिड़ापन, घबराहट, डिप्रेशन और सुस्ती का सामना करते हैं. तो क्या पुरुषों के साथ भी PMS की समस्या हो रही है, लेकिन पुरुषों को पीरियड्स नहीं आते? तो फिर ऐसा हो क्यों रहा है, चलिए डॉक्टर से जानते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement