मनोरमा 40 साल की हैं. दिल्ली की रहने वाली हैं. कुछ महीने पहले उनकी एड़ी में चमक वाला दर्द होना शुरू हो गया. जब वो सुबह सोकर उठतीं, तो पैर नीचे रखते ही उनकी चीख निकल जाती. पंजों में सूजन शुरू हो गई. मनोरमा को लगा शायद ऐसा हड्डी की चोट के कारण हो रहा है. जब डॉक्टर को दिखाया तो उनके कुछ ब्लड टेस्ट करवाए गए. टेस्ट में यूरिक एसिड बढ़ा हुआ निकला. पता चला ऐसा हड्डी की चोट के कारण नहीं, गाउट के कारण हो रहा है. गाउट एक तरह का गठिया है और बहुत आम समस्या है. मनोरमा चाहती हैं हम अपने शो पर इसके बारे में बात करें. तो सबसे पहले डॉक्टर्स से जानते हैं गाउट क्या होता है और क्यों होता है?
सेहत: ज्वाइंट पेन, एंकल पेन रहता है? तुरंत ये टेस्ट करवाएं
गाउट एक तरह का गठिया है और बहुत आम समस्या है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)

.webp)



.webp)
