कुछ साल पहले टेबल के कोने से मेरा पैर टकरा गया. चप्पल पहनी नहीं थी. जो ज़ोरों की चोट लगी उंगलियों में... उफ्फ्फ़ आज भी सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कुछ ही देर में उंगलियां नीली-पीली पड़ गईं. भयानक सूज गईं. दर्द तो इतना कि क्या बताऊं. मैनें सोचा सिकाई कर लेते हैं, आराम मिलेगा. मैनें हॉट वॉटर बैग गर्म किया और सिकाई करनी शुरू कर दी. अब ये सुनकर आप में कई समझदार लोग मुझपर हंस रहे होंगे. पर उस वक़्त मुझे ये नहीं पता था कि किस तरह की चोट पर ठंडी सिकाई करनी चाहिए और किसपर गर्म. मैनें हमेशा मम्मी-पापा को कमर दर्द, पीठ के दर्द में गर्म सिकाई करते हुए देखा था. अब मुझे लगा इस चोट के दर्द को कम करने में भी गर्म सिकाई मदद करेगी. पर हुआ उसका ठीक उल्टा, कुछ घंटों बाद देखा तो उंगलियों में ब्लड क्लॉट हो गए थे. यानी अंदर खून के थक्के जम गए थे. जब डॉक्टर को बताया तो उसका सबसे पहला सवाल था, 'गर्म सिकाई क्यों की.' खैर, इसके बाद सबक मिल गया.
सेहत: किस चोट पर बर्फ़ की सिकाई करनी चाहिए और किसपर गर्म, जानिए डॉक्टर से
यानी अंदर खून के थक्के जम गए थे. जब डॉक्टर को बताया तो उसका सबसे पहला सवाल था, 'गर्म सिकाई क्यों की.' खैर, इसके बाद सबक मिल गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
हर इंसान को ये पता होना चाहिए कि किस तरह की चोट पर, कौन सी सिकाई करनी है, कैसे करनी है और कब तक करनी है. क्योंकि गलत सिकाई करने से दिक्कत और ज़्यादा बढ़ सकती है. तो जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं.
Advertisement