The Lallantop
Logo

सेहत: Buccal Fat Removal Surgery से ऐसा क्या होता कि चेहरा एकदम से पतला दिखने लगता है?

आपने नोटिस किया होगा कि कई सेलेब्रिटीज़ का चेहरा पहले थोड़ा गोल दिखता था. फिर अचानक, बिना वज़न में ज़्यादा बदलाव आए, उनके चेहरे का शेप एकदम से बदल गया. आज के एपिसोड में जानेंगे ऐसा कैसे होता है?

Advertisement

हम सबके चेहरे की बनावट अलग-अलग होती है. जैसे किसी का चेहरा ओवल होता है. किसी का हार्ट शेप. किसी का गोल. वगैरह, वगैरह. चेहरे को एक ख़ास शेप देती हैं अंदर मौजूद हड्डियां,मांसपेशियां और फैट. अब आजकल कई लोग कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपने चेहरे का आकार ही बदल देते हैं. आपने नोटिस किया होगा कि कई सेलेब्रिटीज का चेहरा पहले थोड़ा गोल दिखता था. फिर अचानक, बिना वज़न में ज़्यादा बदलाव आए, उनके चेहरे का शेप एकदम से बदल गया. गाल अंदर की तरफ़ हो गए. चेहरा ज़्यादा पतला लगने लगा. डॉक्टर ने इस सर्जरी को लेकर क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement