The Lallantop
Logo

सेहत: प्रेग्नेंसी में हर महिला को कौन से 5 टेस्ट ज़रूर करवाने चाहिए?

आज के एपिसोड में बात होगी 5 ऐसे टेस्ट के बारे में जो हर प्रेगनेंट महिला को करवाने चाहिए.

Advertisement

हर इंसान चाहता है कि जब उसका बच्चा पैदा हो, हेल्दी पैदा हो. अब वैसे तो हर चीज़ इंसान के हाथ में नहीं होती. पर हां, होने वाले बच्चे की हेल्थ का अंदाज़ा पहले से ज़रूर लगाया जा सकता है. ज़्यादातर मामलों में. कैसे? एक मां की अच्छी डाइट. दूसरी चीज़. प्रेग्नेंसी के नौ महीनों के दौरान कुछ टेस्ट, जो आने वाले बच्चे की सेहत से जुड़ी ज़रूरी बातें बताते हैं. आज के एपिसोड में बात होगी 5 ऐसे टेस्ट के बारे में जो हर प्रेगनेंट महिला को करवाने चाहिए. साथ ही ये भी जानेंगे इन टेस्ट से क्या पता चलता है और इनकी कीमत क्या है?
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement