The Lallantop
Logo

सेहत: क्या सच में रेड वाइन दिल के लिए अच्छी होती है? एक्सपर्ट से समझिए

Red Wine का सेहत पर क्या असर होता है? ये बाकी शराब से अलग कैसे है? तमाम दावों के बीच एक्सपर्ट से सच्चाई जानिए.

कई लोग दावा करते हैं कि रेड वाइन (Red Wine) दिल के लिए अच्छी होती है. दावा ऐसा भी किया जाता है कि रेड वाइन बाकी शराब जैसी नहीं होती. इन दावों पर भरोसा करके कुछ लोग रेड वाइन का खूब सेवन करते हैं. लेकिन क्या ये पूरी तरह सच है? क्या वाकई में रेड वाइन नुकसानदेह नहीं होती? आज के एपिसोड में इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे. वीडियो देखें.